Thursday, November 14, 2024
Homeताजा खबरPM मोदी की अगवानी में G20 का आगाज, भारत मंडपम में पहुंचने...

PM मोदी की अगवानी में G20 का आगाज, भारत मंडपम में पहुंचने लगे विदेशी मेहमान

नई दिल्ली। शनिवार को दो दिवसीय G20 समिट (G20 Summit) का आगाज राजधानी दिल्ली में हुआ. बता दें कि अबकी बार जी 20 की अगवानी पीएम मोदी कर रहे हैं. भारत मंडपम में सबसे पहले पीएम मोदी पहुंचे. उसके बाद विदेशी मेहमान भी भारत मंडपम पहुंचने लगे. जी-20 का भारत में  18वें शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं. जी 20 शिखर सम्मेलन में शिरकत के करने वाले विदेशी मेहमानों का स्वागत पीएम मोदी खुद कर रहे हैं. शिखर सम्मेलन की शुरुआत फोटो सेशन के बाद पीएम मोदी स्वागत भाषण देंगे।

पीएम मोदी ने लिया तैयारियों का जायजा

पीएम मोदी ने प्रगति मैदान के भारत मंडपम पहुंचकर सबसे पहले G20 की तैयारियों का जायजा लिया. पीएम मोदी का स्वागत विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्‍ट्रीय सुरक्षा (NSA) सलाहकार अजीत डोभाल ने किया. इसके बाद PM मोदी शिखर सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत में जुट गए.

भारत मंडपम पहुंचने वाले विदेशी मेहमानों में सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा का स्वागत पीएम मोदी ने किया. बाद में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम, नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाहयान भारत मंडपम पहुंचे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments