Tuesday, January 21, 2025
Homeजेआईजे स्पेशलFriendship Day 2023 Wishes : तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना

Friendship Day 2023 Wishes : तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना

ज़िंदगी में दोस्ती का एक अलग मजा है,
इसीलिए कहा जाता है की दोस्ती में ज़माना बदल दिया है।

दोस्ती का रिश्ता एक सच्चा रिश्ता होता है,
जिसकी कदर हर कोई नहीं करता है।
इसलिए सच्चे दोस्त को पहनो दोस्त।

मेरे हर सुख में, मेरे हर दुख में,
मेरी हर परेशानी में, मेरी हर नादानी में,
साथ देने के लिए शुक्रिया मेरे दोस्त।

ऐ यार मेरे, तू है तो मुझे किस बात की चिंता है,
तू है तो अंधियारे में भी रोशनी है, तू ही मेरा सहारा है।

दोस्ती एक आशा है,
जो हर दिन नई होती है।
दोस्ती एक जीवन है,
जो हर पल जीया जाता है।

दोस्ती एक सहारा है,
जो हर मुश्किल में काम आता है।
दोस्ती एक खुशी है,
जो हर पल साथ रहती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments