Friday, July 25, 2025
HomePush NotificationIndia UK FTA: भारत और ब्रिटेन के बीच आज होगा ऐतिहासिक व्यापार...

India UK FTA: भारत और ब्रिटेन के बीच आज होगा ऐतिहासिक व्यापार समझौता, जानें FTA लागू होने से क्या फायदा होगा ?

India UK Free Trade Agreement:भारत और ब्रिटेन के बीच आज ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) होने जा रहा है। इस FTA पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष केअर स्टार्मर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए जाएंगे. इससे द्विपक्षीय व्यापार में हर साल करीब 34 अरब डॉलर की बढ़ोतरी की संभावना है।

India UK FTA: ब्रिटेन की सरकार ने गुरुवार को भारत के साथ ऐतिहासिक समझौते को औपचारिक रूप देने से कुछ समय पहले कहा कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) से द्विपक्षीय व्यापार में सालाना लगभग 34 अरब डॉलर की वृद्धि होगी.

पीएम मोदी साइन करेंगे FTA

यूरोपीय संघ (EU) से हटने के बाद भारत के साथ इस समझौते को ब्रिटेन के लिए सबसे अधिक आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण द्विपक्षीय व्यापार समझौता बताया जा रहा है. इस FTA पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ब्रिटिश समकक्ष केअर स्टार्मर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए जाएंगे. दोनों देशों के प्रधानमंत्री तेजी से बदलते वैश्विक दौर में अपनी साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए ‘यूके-भारत विजन 2035’ का भी अनावरण करेंगे.

FTA समझौते से क्या होगा फायदा

ब्रिटेन ने कहा कि भारतीय उपभोक्ताओं को शीतल पेय और सौंदर्य प्रसाधनों से लेकर गाड़ियों और चिकित्सा उपकरणों तक, उत्कृष्ट ब्रिटिश उत्पादों तक बेहतर पहुंच का लाभ मिलेगा क्योंकि FTA लागू होने के बाद औसत शुल्क 15 प्रतिशत से घटकर 3 प्रतिशत हो जाएगा.

भारतीय सामान के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा

ब्रिटेन ने एक बयान में कहा कि वह पहले से ही भारत से 11 अरब पाउंड का सामान आयात करता है, लेकिन भारतीय वस्तुओं पर उदार शुल्क ब्रिटिश उपभोक्ताओं और व्यवसायों के लिए भारतीय उत्पाद खरीदना आसान और सस्ता बना देंगे और ब्रिटेन में भारतीय सामान के निर्यात को बढ़ावा देंगे. स्टार्मर ने कहा, ‘भारत के साथ हमारा ऐतिहासिक व्यापार समझौता ब्रिटेन के लिए एक बड़ी जीत है.’

ये भी पढ़ें: Vice President Election: BJP का ही होगा उपराष्ट्रपति, रामनाथ ठाकुर समेत अन्य नामों को लेकर चल रही चर्चा पर लगा विराम

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular