Ladakh Protest : लेह। लद्दाख के लेह शहर में बुधवार को लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) द्वारा प्रायोजित बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प में चार लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लद्दाख को राज्य का दर्जा देने और छठी अनुसूची के विस्तार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हिंसा की और भाजपा कार्यालय तथा कई वाहनों पर हमला किया, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को गोलीबारी करनी पड़ी।

अधिकारियों ने बताया कि झड़पों में चार लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि पुलिस की गोलीबारी में चार लोग मारे गए। राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची के विस्तार की मांग के समर्थन में 10 सितंबर से 35 दिनों की भूख हड़ताल पर बैठे 15 लोगों में से दो की मंगलवार शाम हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद लद्दाख एपेक्स बॉडी (एलएबी) की युवा शाखा ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था।
VERY SAD EVENTS IN LEH
— Sonam Wangchuk (@Wangchuk66) September 24, 2025
My message of peaceful path failed today. I appeal to youth to please stop this nonsense. This only damages our cause.#LadakhAnshan pic.twitter.com/CzTNHoUkoC
हिंसा के रास्ते पर ना चलें: सोनम वांगचुक
सोनग वांगचुक ने हिंसा पर दुख जताते हुए सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने आज लेह में बंद के दौरान भड़की हिंसा को बहुत दुखद बताया। वांगचुक ने कहा- इस प्रदर्शन में ज्यादातर Gen-Z लोग शामिल हैं। यह युवा पीढ़ी का गुस्सा था जिसके कारण वो आज सड़कों पर आ गए। 5 साल से वो बेरोजगार हैं। बहाने बनाकर उनको नौकरियों से बाहर रखा जा रहा है और लद्दाख को संरक्षण भी नहीं मिल रहा है। उनके लोकतांत्रिक अधिकारों आप छीन लें। आज यहां लोकतंत्र का कोई मंच नहीं है। छठी सूची में शामिल करने का वचन दिया गया था उसे भी पूरा नहीं किया गया। ये उसी का गुस्सा है जो आज नजर आया। उन्होंने लद्दाख की युवा पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि वे हिंसा के रास्ते पर ना चलें। ये मेरे 5 साल की कोशिशों को नाकाम कर देगा। हिंसा हमारा रास्ता नहीं है। हम शांति के रास्ते से ही सरकार से कहें. ये सरकार से शांति से वार्ता का समय है. सरकार भी लद्दाख को लेकर संवेदनशीलता दिखाए।’ गौरतलब है कि आज प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई. छात्र और पुलिस-CRPF के बीच झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी कार्यालय में आग लगा दी उन्होंने CRPF की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया. जिससे तनाव काफी बढ़ गया. जिसमें कई लोग घायल भी हो गए