Sunday, January 11, 2026
HomePush Notification'केरल में कमल निशान की सरकार बनाना हमारा अंतिम लक्ष्य,' बोले Amit...

‘केरल में कमल निशान की सरकार बनाना हमारा अंतिम लक्ष्य,’ बोले Amit Shah, सबरीमाला में सोना चोरी को लेकर पिनरायी विजयन सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल दौरे के दौरान सबरीमाला में सोने की चोरी को लेकर मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि जो सरकार सबरीमाला की संपत्तियों की रक्षा नहीं कर सकी, वह आस्था की रक्षा भी नहीं कर सकती. शाह ने कहा कि केरल में कमल के निशान पर सरकार बनाना भाजपा का अंतिम लक्ष्य है.

Amit Shah Kerala Visit: केरल के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सबरीमाला में सोने की चोरी का मुद्दा उठाया, उन्होनें इसको लेकर मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की जमकर आलोचना की और एक निष्पक्ष जांच एजेंसी से जांच कराए जाने की मांग उठाई.

‘केरल में श्रद्धालुओं की आस्था की रक्षा केवल BJP ही कर सकती’

स्थानीय निकायों के नवनिर्वाचित भाजपा प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए और केरल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के मिशन 2026 कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए शाह ने कहा कि जो लोग सबरीमाला की संपत्तियों की रक्षा करने में विफल रहे, वे लोगों के धर्म की रक्षा नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि केरल में श्रद्धालुओं की आस्था की रक्षा केवल बीजेपी ही कर सकती है.

सबरीमाला में चोरी पूरे देश के श्रद्धालुओं के लिए चिंता का विषय’

गृह मंत्री ने कहा कि सबरीमाला में सोने की चोरी केवल केरल के लोगों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के श्रद्धालुओं के लिए चिंता का विषय है. शाह ने कहा कि उन्होंने इस मामले में प्राथमिकी देखी है और जिस तरह से इसे तैयार किया गया है, उससे यह स्पष्ट होता है कि इसका उद्देश्य आरोपियों को बचाना है.

LDF से जुड़े 2 व्यक्तियों पर जताया संदेह

वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) से जुड़े 2 व्यक्तियों पर संदेह जताते हुए भाजपा नेता ने पूछा कि ऐसी परिस्थितियों में निष्पक्ष जांच कैसे संभव हो सकती है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को भी दोषमुक्त नहीं किया जा सकता क्योंकि उसके नेताओं की संलिप्तता के सबूत सामने आए हैं.

शाह ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग

शाह ने विजयन का जिक्र करते हुए कहा, ‘मैं मांग करता हूं कि मुख्यमंत्री इस मामले की जांच किसी निष्पक्ष जांच एजेंसी को सौंप दें. भाजपा विरोध प्रदर्शन और घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी. विजयन, यही लोकतंत्र है और आपको निष्पक्ष जांच एजेंसी को नियुक्त करना ही होगा.’

‘केरल का विकास केवल BJP सरकार के नेतृत्व में ही संभव’

दो प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक विचारधाराओं पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ‘विश्व स्तर पर साम्यवाद का अंत हो चुका है और भारत में कांग्रेस का पतन हो चुका है. उन्होंने कहा कि केरल का विकास केवल BJP सरकार के नेतृत्व में ही संभव है. केरल में भाजपा की जीत सुनिश्चित करना एक बहुत बड़ी चुनौती है. हमारा अंतिम लक्ष्य केरल में कमल के चिह्न के तहत सरकार बनाना और भाजपा के मुख्यमंत्री को सत्ता में लाना है.’

ये भी पढ़ें: Kashmir Weather: शीतलहर और कड़ाके की ठंड की चपेट में कश्मीर, माइनस 8.6 डिग्री के साथ शोपियां रहा सबसे ठंडा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular