Jagdeep Dhankhar: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दिल्ली में बंगला आवंटित हो गया है. उन्हें लुटियन्स जोन स्थित एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर 34 नंबर का टाइप-8 बंगला आवंटित किया गया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. नियमों के मुताबिक, सभी पूर्व राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति टाइप-8 बंगलों के हकदार होते हैं. इससे पहले यह बंगला वीके सिंह के पास था, जो वर्तमान में मिजोरम के राज्यपाल हैं और केंद्र में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं.
निजी फार्महाउस में भी रहे जगदीप धनखड़
पूर्व उपराष्ट्रपति पिछले सप्ताह वीपी एन्क्लेव से दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में स्थित एक निजी फार्महाउस में स्थानांनतरित हुए थे. यह फार्महाउस इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) नेता अभय चौटाला का है. अब उन्हें आधिकारिक तौर पर आवास मिल गया है.
धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर दे दिया था इस्तीफा
गौरतलब है कि धनखड़ ने मॉनसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके अचानक इस्तीफे ने सभी को चौंका दिया था. उन्होंने कहा था कि उपराष्ट्रपति रहते हुए देश की लोकतांत्रिक यात्रा और आर्थिक प्रगति का साक्षी होना उनके लिए विशेष सम्मान और संतोष की बात रही है. हालांकि विपक्ष दबाव में इस्तीफे की बात कह रहा है, क्यों कि उन्होंने विपक्ष समर्थित एक नोटिस- जिसमें पूर्व हाईकोर्ट जस्टिस यशवंत वर्मा के महाभियोग का प्रस्ताव था, उसको स्वीकार किया था.
ये भी पढ़ें: क्या रूस पर लगेंगे और प्रतिबंध ? अमेरिका व यूरोपीय अधिकारियों के बीच हुई बैठक, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा