Friday, August 22, 2025
HomePush NotificationSri Lanka के पूर्व राष्ट्रपति Ranil Wickremesinghe गिरफ्तार, सरकारी धन के दुरुपयोग...

Sri Lanka के पूर्व राष्ट्रपति Ranil Wickremesinghe गिरफ्तार, सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप

Ranil Wickremesinghe Arrest : श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि उन्होंने सितंबर 2023 में पत्नी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए इंग्लैंड यात्रा पर सार्वजनिक धन का इस्तेमाल किया। यह यात्रा अमेरिका से आधिकारिक कार्यक्रम के बाद ब्रिटेन जाने के दौरान हुई थी।

Ranil Wickremesinghe Arrest: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि 76 वर्षीय विक्रमसिंघे को आपराधिक जांच विभाग (CID) मुख्यालय से गिरफ्तार किया गया, जहां उन्हें सरकारी धन के कथित दुरुपयोग की जांच के संबंध में बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था.

क्या है पूरा मामला ?

उन पर सितंबर 2023 में अपनी पत्नी मैत्री के एक दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए इंग्लैंड की यात्रा करने के वास्ते सार्वजनिक धन का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है. विक्रमसिंघे एक आधिकारिक कार्यक्रम के बाद अमेरिका से लौट रहे थे और अपनी पत्नी के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सरकारी खर्च पर ब्रिटेन गए थे. सीआईडी ने यात्रा पर खर्चे के बारे में पहले उनके कर्मचारियों से भी पूछताछ की थी.

श्रीलंका को 2022 में आर्थिक संकट से बाहर निकाला

विक्रमसिंघे ने 2024 के अंत तक शेष कार्यकाल के लिए गोटबाया राजपक्षे की जगह राष्ट्रपति पद संभाला था. उन्हें 2022 के आर्थिक संकट से श्रीलंका को बाहर निकालने का श्रेय दिया गया. वह जुलाई 2022 से सितंबर 2024 तक राष्ट्रपति पद पर रहे. अनुभवी नेता विक्रमसिंघे 6 बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: ‘घुसपैठियों को राज्यों के लोगों के अधिकार नहीं छीनने देंगे’ गयाजी में गरजे पीएम मोदी, RJD और कांग्रेस इन घुसपैठियों के साथ खड़े

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular