Virat Kohli: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड का मानना है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से थोड़ा जल्दी संन्यास लिया, लेकिन भारतीय स्टार बल्लेबाज में अभी भी जबरदस्त भूख और जुनून है, जिससे वह 2027 के वनडे विश्व कप तक खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए रख सकते हैं. डोनाल्ड ने आईपीएल 2014–15 सत्र के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजी कोच के रूप में कोहली के साथ काम किया था.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने माना कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से थोड़ी जल्दी संन्यास लिया लेकिन भारतीय स्टार बल्लेबाज में इतनी भूख और जुनून है कि वह 2027 के वनडे विश्व कप तक खुद को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए रखेंगे. डोनाल्ड ने आईपीएल के 2014-15 सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का गेंदबाजी कोच रहते हुए कोहली के साथ काम किया है.
‘किसी खिलाड़ी में विराट जितनी भूख नहीं देखी’
उन्होंने कोहली की वर्क इथिक्स (फिटनेस और खेन के लिए कड़ा अभ्यास) पर जोर देते हुए कहा, ‘आप जानते हैं, मैंने फिटनेस और खेल को लेकर जज्बे के मामले में किसी खिलाड़ी में विराट जितनी भूख नहीं देखी. मेरे मन में उनके लिए बेहद सम्मान है. मैं अक्सर ड्रेसिंग रूम में इस बारे में बात करता हूं कि वह खुद को फिट रखने के मामले में चैंपियन है. कोई भी उनके जितना मेहनत नहीं करता. वह किसी मशीन की तरह है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे वास्तव में उन्हें टेस्ट मैचों में उनकी कमी महसूस होती है. मुझे लगता है उन्होंने थोड़ा जल्दी संन्यास लिया, लेकिन मुझे कोई संदेह नहीं कि हम उन्हें सीमित ओवर प्रारूप के क्रिकेट और विश्व कप में खेलते हुए देखेंगे.’
‘भारत में दुनिया के सबसे अच्छे टी20 विकेट’
डोनाल्ड ने यह भी कहा कि आगामी टी20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका ने एक संतुलित और मजबूत टीम चुनी है. 7 फरवरी से शुरू होने वाले विश्व कप को भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे. उन्होंने कहा, ‘भारत में यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक होने वाला है, है ना? दक्षिण अफ्रीका ने एक बहुत मजबूत टीम चुनी है. हमेशा सवाल उठते रहते हैं कि कौन नहीं गया और कौन जाना चाहिए था. मुझे लगता है कि भारत में दुनिया के सबसे अच्छे टी20 विकेट हैं. किसी भी गेंदबाज के लिए वहां खेलना बेहद कठिन है. मैंने IPL में भी देखा है कि पावर प्ले में 124 रन बनना कितना चुनौतीपूर्ण होता है. यह बल्लेबाजी की कला का ही कमाल है.’ इस पूर्व महान गेंदबाज ने कहा, ‘अगर आप सोच समझकर गेंदबाजी करे तो मैच में आपका पलड़ा भारी रहेगा. मुझे उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका फाइनल तक पहुंचेगी.’
एसए20 लीग को लेकर क्या बोले डोनाल्ड
यह 59 साल का खिलाड़ी एसए20 लीग की पिछली 4 सत्रों में हुई प्रगति देखकर बहुत प्रसन्न हैं और उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में यह लीग और विकसित होगी. उन्होंने कहा, ‘हम इसके लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे. मुझे पिछले साल डरबन सुपर जायंट्स के साथ जुड़ने का मौका मिला था. उनके ड्रेसिंग रूम का माहौल IPL जैसा महसूस होता है. यह टूर्नामेंट अभी आईपीएल जितना बड़ा नहीं है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका की दृष्टिकोण से यह सर्वश्रेष्ठ है.’ उन्होंने कहा, ‘इस लीग में शीर्ष स्तर के खिलाड़ियों के साथ युवाओं को खेलने का मौका मिल रहा है. माहौल वास्तव में शानदार है. यह बहुत ही खास अनुभव है. और हां, मुझे उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट और भी बड़ा होता जाएगा.’
ये भी पढ़ें: ‘Virat Kohli ने जल्दी संन्यास लिया, उनके जितनी…, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज का बड़ा बयान




