Sonaram Chaudhary Death: बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम का 20 अगस्त 2025 को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. सोनाराम आखिरी समय तक सक्रिय राजनीति से जुड़े रहे. सेना से स्वैच्छित सेवानिवृत्ति लेने के बाद उन्होंने राजनीति में एंट्री ली और मारवाड़ की राजनीति में अपनी पहचान बनाई.
कर्नल सोनाराम की पार्थिव देह को आज सुबह 11.30 बजे हवाई मार्ग से उत्तरलाई एयरबेस लाया जाएगा. इस बाद बाड़मेर स्थित उनके आवास में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव मोहनगढ़ में किया जाएगा.
कर्नल सोनाराम का राजनीतिक सफर
सोनाराम 1996, 1998, 1999 और 2014 में बाड़मेर-जैसलमेर से सांसद चुने गए. वह 2008 से 2013 तक वे राजस्थान विधानसभा के सदस्य भी रहे. 2004 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. साल 2014 में वो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए और चौथी बार सांसद बने. हालांकि 9 साल बाद 2023 में उन्होंने दोबारा कांग्रेस में वापसी की और गुड़ामलानी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा.
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जताया शोक
कर्नल सोनाराम के निधन पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. करीब 25 साल तक सेना एवं इसके बाद राजनीति तथा समाजसेवा में आपने बड़ा योगदान दिया। हम साथ में सांसद एवं विधायक भी रहे. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य एवं संबल देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति.
बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। करीब 25 साल तक सेना एवं इसके बाद राजनीति तथा समाजसेवा में आपने बड़ा योगदान दिया। हम साथ में सांसद एवं विधायक भी रहे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 21, 2025
ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य एवं…
पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने जताया दुख
कर्नल सोनाराम के निधन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद, कर्नल सोनाराम चौधरी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. कर्नल सोनाराम ने भारतीय सेना में अपनी विशिष्ट सेवाओं और 1971 के युद्ध में योगदान के साथ-साथ राजनीति में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी.
बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद, कर्नल सोनाराम जी चौधरी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है।
— Kailash Choudhary (@KailashBaytu) August 21, 2025
कर्नल सोनाराम जी ने भारतीय सेना में अपनी विशिष्ट सेवाओं और 1971 के युद्ध में योगदान के साथ-साथ राजनीति में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी। pic.twitter.com/4AOZtpYDt2
हनुमान बेनीवाल ने निधन पर व्यक्त किया शोक
सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कर्नल सोनाराम के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- बाड़मेर -जैसलमेर के पूर्व सांसद व बायतु के पूर्व विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी का देवलोकगमन हो जाना अत्यंत पीड़ादायक व दुःखद खबर है. कर्नल साहब से सदैव आत्मीय संबंध रहे ,उनका निधन हो जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति भी है. कर्नल साहब ने अपने सार्वजनिक जीवन में प्रखर वक्ता व लोकप्रिय जन-प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए राजस्थान की राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी, उनकी कमी सदैव महसूस होती रहेगी. ईश्वर से प्रार्थना है कि वो दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं उनके परिजनों को इस गहरे आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.
बाड़मेर -जैसलमेर के पूर्व सांसद व बायतु के पूर्व विधायक कर्नल सोनाराम जी चौधरी का देवलोकगमन हो जाना अत्यंत पीड़ादायक व दुःखद खबर है | कर्नल साहब से सदैव आत्मीय संबंध रहे ,उनका निधन हो जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति भी है |
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 21, 2025
कर्नल साहब ने अपने सार्वजनिक जीवन में प्रखर वक्ता व… pic.twitter.com/0G49vGTA1G