जलजीवन मिशन घोटाले में गिरफ्तार राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी कौशल जोशी का सोमवार सुबह जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया। सूत्रों ने बताया कि कौशल जोशी लंबे समय से बीमार थीं. पत्नी के निधन के बाद महेश जोशी को कोर्ट से 7 दिन की अंतरिम जमानत मिल गई है.
7 दिन की मिली अंतरिम जमानत
महेश जोशी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. सोमवार को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद उन्हें PMLA मामलों की विशेष कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने आदेश दिया था, लेकिन पत्नी के निधन की सूचना पर जोशी की ओर से अंतरिम जमानत के लिए अर्जी लगाई गई. अदालत ने 7 दिन की अंतरिम की मंजूर कर दी है. हालांकि प्रक्रिया के तहत महेश जोशी को पहले कुछ घंटों के लिए जेल भेजा गया. उसके बाद जमानत की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी. बता दें कि जेजेएम घोटाले में अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने जताया शोक
पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी के निधन पर पूर्व CM अशोक गहलोत ने भी शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-पूर्व मंत्री महेश जोशी की पत्नी कौशल देवी जोशी का निधन बेहद दुखद है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं. इस मुश्किल घड़ी में हम सभी परिजनों के साथ हैं.
इसे भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack के बाद Salman Khan का बड़ा फैसला, UK टूर किया पोस्टपोन, 4 और 5 मई को होना था ‘द बॉलीवुड बिग वन’ शो