Sunday, July 6, 2025
HomeNational NewsAhmedabad Plane Crash: पूर्व सीएम विजय रूपाणी के शव की हुई पहचान,...

Ahmedabad Plane Crash: पूर्व सीएम विजय रूपाणी के शव की हुई पहचान, राजकोट में होगा अंतिम संस्कार

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में हाल ही में हुए दर्दनाक विमान हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य के साथ-साथ पहचान की प्रक्रिया भी तेज़ी से जारी है। डीएनए टेस्ट की मदद से अब तक 42 लोगों की पहचान की जा चुकी है। इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का नाम भी शामिल है।

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हाल ही में हुए दर्दनाक विमान हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य के साथ-साथ पहचान की प्रक्रिया भी तेज़ी से जारी है। डीएनए टेस्ट की मदद से अब तक 42 लोगों की पहचान की जा चुकी है। इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का नाम भी शामिल है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने रविवार दोपहर तक की जानकारी साझा करते हुए बताया कि शनिवार रात 9 बजे से लेकर रविवार दोपहर 1 बजे तक जांच टीमों ने लगातार काम करते हुए 22 नए डीएनए नमूनों का मिलान किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “हमारी टीमों ने रातभर अथक परिश्रम कर डीएनए मिलान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। अब तक कुल 42 नमूनों का सफलतापूर्वक मिलान हो चुका है।”

मुख्यमंत्री ने की विजय रूपाणी के परिजनों से मुलाकात

गुजरात के पूर्व सीएम विजय 12 जून को उसी एयर इंडिया फ्लाइट में थे जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें चालक दल समेत 241 लोगों की जान चली गई थी। इनमें रूपाणी भी थे। गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, रविवार सुबह करीब 11:10 बजे उनका डीएनए मैच हो गया। विजय रूपाणी का डीएनए मैच होने की जानकारी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उनके परिजनों को दी। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने मीडिया को बताया, “सीएम भूपेंद्र पटेल पूर्व सीएम विजय रूपाणी के आवास पर गए और परिवार को बताया कि डीएनए मिलान हो गया है। मुख्यमंत्री ने परिवार को ये भी बताया कि राजकोट में अंतिम संस्कार संपन्न कराने में सरकार उनका सहयोग करेगी। परिवार के सदस्य तय करेंगे कि वे उनका पार्थिव शरीर कब ले जाना चाहते हैं।”

राजकोट में होगा विजय रूपाणी अंतिम संस्कार

विजय रूपाणी के आवास पर मौजूद विधायक रीटा पटेल ने कहा, “विजय रूपाणी के परिजन तीन दिन से इंतजार कर रहे थे, डीएनए मिलान के बाद उन्हें संतोष मिला है।” रीटा पटेल ने बताया कि विजय रूपाणी के पार्थिव शरीर को राजकोट ले जाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार होगा। राज्यभर के कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देने आएंगे।

इसे भी पढ़ें: ONGC के कुएं में 3 दिन बाद भी गैस रिसाव जारी, 70 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular