Monday, July 28, 2025
HomePush NotificationAshok Gehlot: पूर्व सीएम अशोक गहलोत से समर्थक ने की अनोखी मांग,...

Ashok Gehlot: पूर्व सीएम अशोक गहलोत से समर्थक ने की अनोखी मांग, कहा-‘जब अगली बार आप मुख्यमंत्री बनो तब…’

Ashok Gehlot Jodhpur Visit: जोधपुर दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से एक समर्थक ने अनोखी मांग कर दी जिसने सभी को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया. उसने कहा कि अगली बार मुख्यमंत्री बनने पर आप ब्लैक कलर की डिफेंडर गाड़ी जरूर लें, क्योंकि आप 15 साल से पुरानी गाड़ी में चल रहे हैं।

Ashok Gehlot: पूर्व सीएम अशोक गहलोत के जोधपुर दौरे के दौरान एक समर्थक ने ऐसी मांग कर दी कि जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे. दरअसल उनके एक समर्थक ने उनसे खुद के लिए डिफेंडर लेने की मांग कर दी. उसने यह भी कहा कि आजकल के नेता तो हर 3 महीने में गाड़ी बदल लेते हैं, लेकिन आप 15 साल से उसी गाड़ी में चल रहे हो. इतना ही नहीं उसने कहा कि आप मेरे प्रिय नेता हो मैं चाहता हूं आप अच्छी गाड़ी लो. ये गाड़ी बहुत पुरानी हो गई है. दोनों के बीच बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसको देख लोग मुस्कुरा रहे हैं और इसे गहलोत की सादगी से जोड़कर देख रहे हैं.

गर्वनमेंट हॉस्टल के पास गुजर रहा था काफिला

दरअसल पूर्व सीएम गहलोत जोधपुर दौरे के दौरान जब गवर्नमेंट हॉस्टल के पास से गुजर रहे थे. तभी उन्होंने वहां मौजूद लोगों को देखकर अपने काफिले को रोका. और अपने समर्थकों से बात करने लगे. तभी वहां मौजूद उनके एक समर्थक ने गहलोत से डिफेंडर कार लेने की मांग कर दी. जिस पर गहलोत ने मुस्कुराते हुए पूछा ये डिफेंडर क्या होती है. तब समर्थक ने कहा बढ़िया गाड़ी होती है. आप डिफेंडर लो, आप 15 साल से पुरानी गाड़ी में ही चल रहे हो.पूर्व सीएम ने शख्स से पूछा इस गाड़ी में क्या खराबी है. क्या यह अच्छी नहीं है. तब समर्थक ने जवाब देते हुए कहा कि गाड़ी में कोई खराबी नहीं, लेकिन ये बहुत पुरानी हो गई है.

बाद में समर्थक ने अपना नाम शिम्बू दयाल सैनी बताया और यह भी कहा की उसकी गवर्नमेंट हॉस्टल के अंदर दुकान है. वह उनके काफिले में 15 साल से उसी गाड़ी को देख रहा है. उनके इस समर्थक ने गहलोत से मांग कि जब वह अगली बार सीएम बनें तो ब्लैक कलर की डिफेंडर जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Parliament Session: प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के हंगामे को ओम बिरला ने लिया आड़े हाथ, राहुल गांधी से बोले-‘अपने नेताओं को समझाइए कि जनता ने पर्चियां फेंकने के लिए नहीं भेजा’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular