Ashok Gehlot: पूर्व सीएम अशोक गहलोत के जोधपुर दौरे के दौरान एक समर्थक ने ऐसी मांग कर दी कि जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगे. दरअसल उनके एक समर्थक ने उनसे खुद के लिए डिफेंडर लेने की मांग कर दी. उसने यह भी कहा कि आजकल के नेता तो हर 3 महीने में गाड़ी बदल लेते हैं, लेकिन आप 15 साल से उसी गाड़ी में चल रहे हो. इतना ही नहीं उसने कहा कि आप मेरे प्रिय नेता हो मैं चाहता हूं आप अच्छी गाड़ी लो. ये गाड़ी बहुत पुरानी हो गई है. दोनों के बीच बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसको देख लोग मुस्कुरा रहे हैं और इसे गहलोत की सादगी से जोड़कर देख रहे हैं.
गर्वनमेंट हॉस्टल के पास गुजर रहा था काफिला
दरअसल पूर्व सीएम गहलोत जोधपुर दौरे के दौरान जब गवर्नमेंट हॉस्टल के पास से गुजर रहे थे. तभी उन्होंने वहां मौजूद लोगों को देखकर अपने काफिले को रोका. और अपने समर्थकों से बात करने लगे. तभी वहां मौजूद उनके एक समर्थक ने गहलोत से डिफेंडर कार लेने की मांग कर दी. जिस पर गहलोत ने मुस्कुराते हुए पूछा ये डिफेंडर क्या होती है. तब समर्थक ने कहा बढ़िया गाड़ी होती है. आप डिफेंडर लो, आप 15 साल से पुरानी गाड़ी में ही चल रहे हो.पूर्व सीएम ने शख्स से पूछा इस गाड़ी में क्या खराबी है. क्या यह अच्छी नहीं है. तब समर्थक ने जवाब देते हुए कहा कि गाड़ी में कोई खराबी नहीं, लेकिन ये बहुत पुरानी हो गई है.
साहब, अब तो डिफेंडर ले लो… दूसरे नेता 3-3 महीने में गाड़ी बदलते हैं, और आप 15 साल से उसी में चल रहे हो!”
— Suresh Poonia (@sureshpooniaIN) July 28, 2025
गहलोत साहब से यह अनोखी डिमांड सुनकर मुस्कुरा उठी भीड़ — सादगी ही पहचान है इस नेता की। 🚗🙏 pic.twitter.com/xYQl028fvY
बाद में समर्थक ने अपना नाम शिम्बू दयाल सैनी बताया और यह भी कहा की उसकी गवर्नमेंट हॉस्टल के अंदर दुकान है. वह उनके काफिले में 15 साल से उसी गाड़ी को देख रहा है. उनके इस समर्थक ने गहलोत से मांग कि जब वह अगली बार सीएम बनें तो ब्लैक कलर की डिफेंडर जरूर लें.