जयपुर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार और तेल कंपनियों पर आम आदमी को लूटने का आरोप लगाया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि पिछले 6 महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें करीब 21 फीसदी कम हुई हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं हुई है.
”भारत सरकार,तेल कंपनियां मिलकर आम आदमी की जेब लूट रही”
उन्होंने आरोप लगाया, ”ऐसा लगता है कि भारत सरकार और तेल कंपनियां मिलकर आम आदमी की जेब लूट रही हैं.गहलोत ने कहा कि अगर कच्चे तेल की कीमतों के अनुरूप पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाई जाएं तो पेट्रोल की कीमत 10 रुपये एवं डीजल की कीमत 8 रु प्रति लीटर तक कम हो सकती हैं.
”मोदीजी की यह गारंटी कब पूरी होगी ?”
गहलोत ने यह भी कहा कि ”इस मामले में राजस्थान की जनता के साथ तो एक तरह से दोगुनी ठगी हुई है.विधानसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से वादा किया था कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने पर यहां पेट्रोल-डीजल के दाम हरियाणा और गुजरात के बराबर कर दिए जाएंगे, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ है. राजस्थान की जनता जानना चाहती है कि मोदीजी की यह गारंटी कब पूरी होगी ?”