Wednesday, November 26, 2025
HomePush NotificationBrazil के पूर्व राष्ट्रपति Jair Bolsonaro को कोर्ट ने सुनाई 27 साल...

Brazil के पूर्व राष्ट्रपति Jair Bolsonaro को कोर्ट ने सुनाई 27 साल की कैद की सजा, चुनाव में हार के बाद तख्तापलट की साजिश में पाए गए थे दोषी

Brazil Jair Bolsonaro Arrest: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की मंगलवार से 27 साल की जेल की सजा प्रारंभ हो गई. बोल्सोनारो को 2022 का राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की साजिश का दोषी पाया गया था. इस मामले पर सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एलेक्जांद्रे दे मोरेस ने आदेश दिया कि बोल्सोनारो को उसी संघीय पुलिस मुख्यालय में रखा जाएगा, जहां वह देश छोड़कर भागने की आशंका के कारण गिरफ्तार किए जाने के बाद से थे. इससे पहले बोल्सोनारो अगस्त से नज़रबंद थे.

किस मामले में ठहराया गया दोषी ?

पूर्व राष्ट्रपति और उनके कई सहयोगियों को तख्ता पलट की साजिश, राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा और उपराष्ट्रपति की हत्या की योजना बनाने और 2023 में भड़के विद्रोह में उनकी भूमिका के लिए दोषी ठहराया गया. उन्हें सशस्त्र अपराधी संगठन का नेतृत्व करने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को हिंसक रूप से समाप्त करने के आरोपों में भी दोषी पाया गया.

दो अन्य दोषियों को सैन्य केंद्र भेजा गया

2 अन्य दोषियों में ऑगस्तो हेलेनो और पाउलो सेरजियो नोघेइरा को सैन्य केंद्र में भेजा गया. पूर्व गृह मंत्री एंडरसन टोरेस को ब्रासीलिया की पापूडा जेल में रखा गया है. बोल्सोनारो तख्तापलट की कोशिश के मामले में दोषी ठहराए जाने वाले ब्राजील के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं.

ये भी पढ़ें: ‘भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा भरोसा’, इजरायली पीएम Benjamin Netanyahu ने प्रस्तावित यात्रा टालने की खबरों का किया खंडन, PM Modi को लेकर कही ये बात

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular