Brazil Jair Bolsonaro Arrest: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की मंगलवार से 27 साल की जेल की सजा प्रारंभ हो गई. बोल्सोनारो को 2022 का राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद सत्ता में बने रहने के लिए तख्तापलट की साजिश का दोषी पाया गया था. इस मामले पर सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एलेक्जांद्रे दे मोरेस ने आदेश दिया कि बोल्सोनारो को उसी संघीय पुलिस मुख्यालय में रखा जाएगा, जहां वह देश छोड़कर भागने की आशंका के कारण गिरफ्तार किए जाने के बाद से थे. इससे पहले बोल्सोनारो अगस्त से नज़रबंद थे.
किस मामले में ठहराया गया दोषी ?
पूर्व राष्ट्रपति और उनके कई सहयोगियों को तख्ता पलट की साजिश, राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा और उपराष्ट्रपति की हत्या की योजना बनाने और 2023 में भड़के विद्रोह में उनकी भूमिका के लिए दोषी ठहराया गया. उन्हें सशस्त्र अपराधी संगठन का नेतृत्व करने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को हिंसक रूप से समाप्त करने के आरोपों में भी दोषी पाया गया.
दो अन्य दोषियों को सैन्य केंद्र भेजा गया
2 अन्य दोषियों में ऑगस्तो हेलेनो और पाउलो सेरजियो नोघेइरा को सैन्य केंद्र में भेजा गया. पूर्व गृह मंत्री एंडरसन टोरेस को ब्रासीलिया की पापूडा जेल में रखा गया है. बोल्सोनारो तख्तापलट की कोशिश के मामले में दोषी ठहराए जाने वाले ब्राजील के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं.




