Wednesday, January 22, 2025
Homeउत्तरप्रदेश (UP)नाबालिग से रेप के मामले भाजपा का पूर्व नेता गिरफ्तार

नाबालिग से रेप के मामले भाजपा का पूर्व नेता गिरफ्तार

महराजगंज। शनिवार को भारत-नेपाल सीमा से भाजपा के पूर्व नेता को गिरफ्तार किया गया .  अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व नेता मासूम रजा राही पर एक नाबालिग लड़की से बलात्‍कार करने और उसके पिता की हत्या करने का आरोप बताया गया. पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा के नजदीक सुनौली में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार देर शाम यह जानकारी दी.

वारदात के बाद नेपाल भाग गया था आरोपी

एएसपी आतिश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद आरोपी मासूम रजा नेपाल भाग गया था. पुलिस ने आरोपी को नेपाल से भारत लौटते समय गिरफ्तार किया. फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अदालत द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. आरोपी पिछले दस दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के लिए लखनऊ और प्रयागराज समेत तमाम जगहों पर छापेमारी की गई थी.

पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित

भाजपा के एक पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राही को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है. भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मासूम रजा राही को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है. महराजगंज कोतवाली पुलिस ने राही के खिलाफ 17 वर्षीय दलित किशोरी के साथ कथित बलात्‍कार करने और इसका विरोध करने पर उसके पिता की हत्या करने के आरोप में मंगलवार (पांच सितंबर) को प्राथमिकी दर्ज की थी.

पिता की इलाज के दौरान हुई थी मौत

पीड़िता ने आरोप लगाया था कि 28 अगस्त को राही ने उसके साथ बलात्‍कार किया और विरोध करने पर उसके पिता की जमकर पिटाई की जिससे वह घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस बीच रविवार को मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने एक उपनिरीक्षक समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया और थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) समेत 14 अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा लापरवाही बरतने और मामले को ठीक से न संभाल पाने के आरोप में यह कार्रवाई की गयी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments