Wednesday, May 14, 2025
HomePush NotificationOperation Sindoor के बाद विदेश मंत्री S Jaishankar की और तगड़ी हुई...

Operation Sindoor के बाद विदेश मंत्री S Jaishankar की और तगड़ी हुई सुरक्षा, अब बुलेट प्रूफ कार में चलेंगे

S Jaishankar Security Update: विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा की समीक्षा के बाद उनके काफिले में 2 बुलेट प्रूफ वाहन जोड़े गए हैं। यह कदम पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद उठाया गया।

Operation Sindoor: विदेश मंत्री एस जयशंकर को दी गई ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा की समीक्षा के बाद उनके काफिले में बुलेट प्रूफ 2 नए वाहन जोड़कर उनकी सुरक्षा को और मजबूत किया गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के उपरांत पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा उठाए गए दंडात्मक कूटनीतिक कदमों के बीच और दोनों देशों में हुए सैन्य संघर्ष के कुछ दिनों बाद यह फैसला लिया गया है. पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी.

सुरक्षा की समीक्षा के बाद शामिल किए 2 बुलेट प्रूफ वाहन

जयशंकर पाकिस्तान के संबंध में विदेश मंत्रालय के कूटनीतिक कदमों का नेतृत्व कर रहे हैं. वह पहलगाम हमले के जवाब में शुरू किए गए भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में विभिन्न देशों के नेताओं और विदेश मंत्रियों से भी बात कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि हाल में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने जयशंकर की सशस्त्र सुरक्षा की समीक्षा की थी और उन्होंने विदेश मंत्री के ‘जेड’ श्रेणी के काफिले में बुलेट प्रूफ वाहनों को जोड़ने की सिफारिश की थी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा जरूरतों को देखते हुए जयशंकर के काफिले में बुलेट-प्रूफ 2 नए वाहन जोड़े जाने की आवश्यकता थी और यह व्यवस्था हाल में की गई है.

जयशंकर को 2023 में दी गई थी जेड श्रेणी की सुरक्षा

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसी तरह की समीक्षा और खतरे की आशंका को लेकर सूचना मिलने के बाद 2023 में जयशंकर की ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा को बढ़ाकर ‘जेड’ श्रेणी का कर दिया था. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की वीआईपी सुरक्षा शाखा मंत्री को सशस्त्र सुरक्षा प्रदान करती है.

बता दें कि वर्तमान में CRPF की वीआईपी सुरक्षा के तहत लगभग 200 सुरक्षाकर्मी सेवारत हैं जो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी की सुरक्षा में तैनात हैं.

इसे भी पढ़ें: CJI Justice BR Gavai Oath: जस्टिस बीआर गवई बने भारत के 52वें प्रधान न्यायाधीश, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular