Tuesday, August 19, 2025
HomePush NotificationS Jaishankar Russia Visit: रूस की 3 दिवसीय यात्रा पर विदेश मंत्री...

S Jaishankar Russia Visit: रूस की 3 दिवसीय यात्रा पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिका से टैरिफ विवाद के बीच यात्रा क्यों है महत्वपूर्ण

Jaishankar Russia Visit: विदेश मंत्री एस. जयशंकर रूस के 3 दिवसीय दौरे पर हैं, जिसका मकसद भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर आयात शुल्क को 50% तक बढ़ा दिया है, जिससे भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव है।

S Jaishankar Russia Visit: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को रूस की 3 दिवसीय यात्रा की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य भारत-रूस की समय की कसौटी पर खरी उतरी साझेदारी को और मजबूत करना है. यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय वस्तुओं पर शुल्क को दोगुना कर 50 प्रतिशत करने के फैसले से भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव है. इस शुल्क में रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर लगाया गया 25 प्रतिशत का जुर्माना भी शामिल है.

रूस-यूक्रेन युद्ध विराम के लिए ट्रंप प्रशासन के प्रयासों पर होगी चर्चा

विदेश मंत्रालय ने जयशंकर की यात्रा की घोषणा करते हुए कहा कि वह व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग के बुधवार को होने वाले 26वें सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे. माना जा रहा है कि जयशंकर और उनके रूसी समकक्ष सेर्गेई लावरोव यूक्रेन में शांति लाने संबंधी ट्रंप प्रशासन की नवीनतम पहलों पर भी चर्चा करेंगे.

भारत-रूस की विशेष सामरिक साझेदारी होगी मजबूत

विदेश मंत्रालय ने एक संक्षिप्त बयान में बताया कि यात्रा के दौरान विदेश मंत्री द्विपक्षीय एजेंडे की समीक्षा करेंगे और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर रूसी विदेश मंत्री के साथ विचार साझा करेंगे. बयान में कहा गया है, ‘इस यात्रा का उद्देश्य भारत-रूस की लंबे समय से चली आ रही और समय की कसौटी पर खरी उतरी विशेष सामरिक साझेदारी को और मजबूत करना है.’

ये भी पढ़ें: Mumbai Rains: भारी बारिश ने थामी मुंबई की रफ्तार, सड़कें पानी में डूबी, लोकल ट्रेन सेवा भी प्रभावित, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी घोषित

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular