Bengal SIR : कोलकाता। प्रदेश में जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मद्देनजर बांग्लादेश से सैकड़ों अवैध प्रवासियों की जारी “घर वापसी” (रिवर्स माइग्रेशन) की खबरों पर संज्ञान लेते हुए, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस वहां जमीनी स्थिति का प्रत्यक्ष जायजा लेने के लिए उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर में बीएसएफ की सीमा चौकी का दौरा करेंगे।

हकीमपुर सीमा का दौरा करेंगे राज्यपाल
अधिकारियों ने बताया कि बोस के सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे स्वरूपनगर के हकीमपारा इलाके में पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि वहां बीएसएफ अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद उनका नदिया जिले के कृष्णानगर में रात्रि विश्राम करने और मंगलवार को मुर्शिदाबाद के सीमावर्ती इलाकों का दौरा करने का कार्यक्रम है। बोस ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों द्वारा अपने देश लौटने की कोशिशों की मीडिया में आई खबरों की कई व्याख्याएं की जा रही हैं।
मैं जमीनी हालात का अपनी आंखों से जायजा लेना चाहता हूं, ताकि मैं खुद कोई राय बना सकूं। उन्होंने कहा कि एसआईआर भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा किया जा रहा एक “अहम और महत्वपूर्ण” कार्य है। उन्होंने कहा, अगर इसके खिलाफ कोई शिकायत है, तो मुझे विश्वास है कि निर्वाचन आयोग उन सभी का समाधान करेगा। मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक रहेगा। अंत भला, तो सब भला।




