IndiGo Flight Bomb Threat : लखनऊ। दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक उड़ान में बम होने की सूचना मिलने के बाद विमान को रविवार सुबह लखनऊ हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) को सुबह लगभग 8.46 बजे इंडिगो की उड़ान 6ई-6650 में बम होने की सूचना मिली। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, विमान का मार्ग परिवर्तित किया गया और उसे सुबह 9.17 बजे आपात स्थिति में लखनऊ हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया।
दिल्ली-बागडोगरा इंडिगो फ्लाइट की लखनऊ में आपात लैंडिंग
लखनऊ पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, विमान के हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद विमान को एक अलग स्थान पर खड़ा किया गया।पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान, एक टीशू पेपर पर हाथ से लिखा एक नोट मिला, जिस पर ‘प्लेन में बम’ है, लिखा था। पुलिस ने बताया कि विमान में आठ शिशुओं सहित 222 यात्री, दो पायलट और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित उतारा गया। उनके मुताबिक, बम निरोधक दस्ते, सुरक्षा एजेंसियां और हवाई अड्डा अधिकारी विमान की गहन सुरक्षा जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस और अन्य संबंधित एजेंसियां स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं।

बम निरोधक दस्ता टीम ने की विमान जांच
बयान के अनुसार, आगे की जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है और विस्तृत जानकारी जुटायी जा रही है। इंडिगो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा गया कि “18 जनवरी 2026 को दिल्ली से बागडोगरा जा रही इंडिगो की उड़ान 6ई 6650 में सुरक्षा संबंधी खतरा महसूस किया गया, जिसके चलते विमान को लखनऊ की ओर मोड़ दिया गया। निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, हमने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया और आवश्यक सुरक्षा जांच में उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं।’
बयान में कहा गया है, ‘हम अपने यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, जिसमें उन्हें जलपान कराना और नियमित अपडेट देना शामिल है। हमेशा की तरह, हमारे यात्रियों, चालक दल और विमान की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’




