Thursday, August 14, 2025
HomePush NotificationHimachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में बाढ़ ने मचाई तबाही, सतलुज नदी पर...

Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में बाढ़ ने मचाई तबाही, सतलुज नदी पर बना पुल जलमग्न, सेना ने किन्नौर में फंसे 4 लोगों को किया रेस्क्यू

Himachal Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में बुधवार शाम बादल फटने से आई अचानक बाढ़ ने तबाही मचा दी। ऋषि डोगरी घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में पानी भर गया और सतलुज नदी पर बना पुल डूब गया। सेना ने नदी के दूसरे किनारे पर फंसे चार लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया।

Himachal Cloud Burst: बादल फटने से बुधवार शाम को आई अचानक बाढ़ के कारण किन्नौर जिले की ऋषि डोगरी घाटी के ऊंचाई वाले इलाके प्रभावित हो गए और सतलुज नदी पर बना पुल जलमग्न हो गया. सेना ने बताया कि यह स्थल सीपीडब्ल्यूडी (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) के अधीन गंगथांग बरलम की ओर एक सक्रिय सड़क निर्माण क्षेत्र था. वहीं सेना ने एक घायल समेत 4 लोगों को बचाया.

सेना ने 4 लोगों को किया रेस्क्यू

बयान में कहा गया है कि किन्नौर के पुलिस अधीक्षक (SP) से तत्काल अनुरोध प्राप्त होने पर, सेना ने तुरंत मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) की एक टुकड़ी को तैनात किया. अंधेरा, तेज धाराओं और दुर्गम इलाके का सामना करते हुए टीम उस स्थान पर पहुंची और नदी के दूर किनारे पर चार नागरिकों को फंसा हुआ पाया।

सेना ने रात में चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सटीकता से काम करते हुए एचएडीआर टीम ने रात्रिकालीन बचाव कार्यों में सहायता के लिए उस क्षेत्र में रोशनी की व्यवस्था की और फंसे हुए नागरिकों को ऊंचाई वाले और सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया. टीम ने घायल व्यक्ति को भी निकाला और उसे रेकांग पियो के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया.

सेना ने कहा कि लॉजिस्टिक्स ड्रोन हाई एल्टीट्यूड (एलडीएचए) प्रणाली सहित नई पीढ़ी के उपकरणों का उपयोग बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के पार आवश्यक वस्तुओं, जैसे खाने-पीने की चीजें और नारियल पानी, को पहुंचाने के लिए किया गया ताकि फंसे हुए लोगों को रात के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं हो सके और उनकी जान बच सके. बचाए गए नागरिकों को पूह स्थित सैन्य शिविर ले जाया गया. पानी कम होने पर फंसे हुए लोगों को वापस उनके घरों तक पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Trump Putin Meeting: ‘पुतिन नहीं माने तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे’, मुलाकात से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति को दी धमकी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular