Delhi Airport: दिल्ली स्थित देश के सबसे व्यस्ततम हवाईअड्डे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर विमान परिचालन शनिवार को सामान्य हो गया है. इससे एक दिन पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में गड़बड़ी के कारण इस हवाई अड्डे पर 800 से अधिक उड़ानों में देरी हुई थी.
हवाई यातायात नियंत्रण की उड़ान योजना प्रक्रिया में सहयोग करने वाले ‘ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम’ (एएमएसएस) में तकनीकी समस्या शुक्रवार सुबह लगभग पौने छह बजे से 15 घंटे से अधिक समय तक जारी रही. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने शुक्रवार रात लगभग 9 बजे कहा कि समस्या का समाधान कर लिया गया है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में 4 रनवे हैं और यह प्रतिदिन 1,500 से अधिक उड़ानों का संचालन करता है. यह देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है.
DIAL की तरफ से कही गई ये बात
दिल्ली एयरपोर्ट की संचालक कंपनी डायल (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन सामान्य हो गया है. इससे पहले शुक्रवार को 800 से अधिक उड़ानों में देरी के अलावा कुछ सेवाएं रद्द भी कर दी गई हैं जिससे सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए.
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइंस से संपर्क बनाए रखें ताकि उड़ान को लेकर नई अपडेट प्राप्त कर सकें. एयरपोर्ट ने सभी यात्रियों को सुगम और सुखद यात्री के लिए शुभकामनाएं दीं.




