Tuesday, December 30, 2025
HomePush NotificationDelhi Airport पर कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण पर कोहरे के...

Delhi Airport पर कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण पर कोहरे के कारण उड़ान संचालन प्रभावित, 118 फ्लाइट्स रद्द, 16 डायवर्ट

Delhi Airport: घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। कुल 118 उड़ानें रद्द की गईं, जिनमें 60 आगमन और 58 प्रस्थान शामिल हैं, जबकि 16 उड़ानों को डायवर्ट किया गया। इसके अलावा करीब 130 फ्लाइट्स देरी से चलीं।

Delhi Airport पर मंगलवार को घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बाधित होने से कम से कम 118 उड़ानें रद्द हुईं, 16 को डायवर्ट कर दिया गया और 130 की सेवाओं में देरी हुई. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) द्वारा संचालित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) से प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन होता है.

118 फ्लाइट्स की गई रद्द

एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर 60 आगमन और 58 प्रस्थान उड़ानें रद्द की गईं जबकि 16 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया. उड़ान संचालन पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम’ के अनुसार मंगलवार सुबह एयरपोर्ट पर 130 उड़ानों के परिचालन में देरी हुई और प्रस्थान उड़ानों का औसत विलंब समय करीब 28 मिनट रहा.

डायल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सुबह एक पोस्ट में कहा कि सभी उड़ानों का परिचालन सामान्य रूप से जारी हैं लेकिन जो उड़ानें ‘CAT-3’ के अनुरूप नहीं हैं वे प्रभावित हो सकती हैं. कैट-तीन अनुरूपता के तहत पायलट कम दृश्यता की स्थिति में भी उड़ानों का संचालन कर सकते हैं.

नागर विमानन मंत्रालय ने दिए मानकों के पालन के निर्देश

कोहरे और कम विजिबिलिटी की पृष्ठभूमि में नागर विमानन मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि विमानन कंपनियों को यात्रियों की सुविधा संबंधी मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. इनमें ‘उड़ान संबंधी जानकारी समय पर देना, जिन यात्रियों की उड़ान में देरी हुई हो, उनके लिए भोजन की व्यवस्था करना, उड़ान रद्द होने की स्थिति में पुनः बुकिंग या पैसे वापस करने की सुविधा देना, समय पर ‘चेक-इन’ के बाद विमान में चढ़ने से रोका नहीं जाना, सामान संबंधी सुविधा और त्वरित शिकायत निवारण की सुविधा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Khaleda Zia Death: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, 7 दिन के शोक का ऐलान, पीएम मोदी ने जताई संवेदना

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular