Friday, September 5, 2025
HomePush NotificationStock Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर मार्केट की फ्लैट...

Stock Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर मार्केट की फ्लैट क्लोजिंग, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल, किन शेयरों में रहा फायदा

Stock Market Today : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की फ्लैट क्लोजिंग, सेंसेक्स 7.25 अंक गिरकर 80,710.76 अंक पर बंद हुआ और निफ्टी 6.70 अंक बढ़कर 24,741 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान तेल एवं गैस और वाहन कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई जबकि सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और दैनिक उपभोग के सामान बनाने वाली कंपनियों (FMCG) के शेयरों में गिरावट देखी गई.

Share Makret Update: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को मामूली बदलाव के साथ लगभग स्थिर बंद हुए. इस दौरान तेल एवं गैस और वाहन कंपनियों के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई जबकि सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और दैनिक उपभोग के सामान बनाने वाली कंपनियों (FMCG) के शेयरों में गिरावट देखी गई.

सेंसेक्स और निफ्टी स्थिर रूख के साथ बंद

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 7.25 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,710.76 अंक पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में बढ़त जबकि 16 शेयरों में गिरावट रही. सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला लेकिन जल्द ही लाल निशान में चला गया. दोपहर के सत्र में यह 80,321.19 के निचले स्तर पर था, लेकिन उसके बार सुधार आने से गिरावट की भरपाई हो गई. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के निचले और ऊपरी स्तर के बीच 715.37 अंक का फासला रहा. दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 6.70 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,741 अंक पर बंद हुआ.

इन कंपनियों के शेयर में तेजी

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.34 प्रतिशत और मारुति 1.70 प्रतिशत बढ़े. पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और इटरनल में भी तेजी रही.

इन कंपनियों के शेयर में नुकसान

दूसरी ओर आईटीसी, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा और इंफोसिस लाल निशान में बंद हुए.

एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त के साथ बंद हुए. यूरोप के बाजार मजबूत रुख के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.93 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 106.34 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,233.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

ये भी पढ़ें: Donald Trump : ‘भारत और रूस को हमनें चीन के हाथों खो दिया’, टैरिफ को लेकर चल रही तनातनी के बीच डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular