नई दिल्ली। 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा को एक साल पूरा हो गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज ही के दिन 2022 में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. भारत जोड़ा यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक का पैदल सफर किया था. राहुल गांधी की इस यात्रा में पार्टी के कई नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए थे. राहुल गांधी ने इस यात्रा में करीब 4,000 किलोमीटर का लंबा सफर तय था. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन इसी साल 30 जनवरी को श्रीनगर में हुआ था. राहुल गांधी की यह यात्रा 145 दिन बाद पूरी हुई थी.
जल्द शुरु होगा भारत जोड़ो यात्रा का पार्ट-2
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को अभी दूसरा चरण आना बाकी है. लेकिन यात्रा के एक साल पूरा होने पर पार्टी ने देश के हर जिले में भारत जोड़ो यात्रा निकालने का ऐलान किया है. यात्रा को एक साल पूरा होने पर राहुल गांधी ने देशवासियों से कहा कि यह यात्रा तब तक जारी रहेगी जब तक नफरत खत्म नहीं हो जाती और भारत एकजुट नहीं हो जाता. इसके अलावा राहुल ने अपनी 4,000 किलोमीटर से अधिक की कन्याकुमारी से कश्मीर यात्रा का एक वीडियो साझा करते हुए कहा है कि हम देश की बेहतरी के लिए ऐसे ही चलते रहेंगे.
पहली सालगिरह पर कांग्रेसियों में खुशी का माहौल
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा का एक साल पूरा होने पर जिला स्तर से लेकर देशभर में कई यात्राएं और कार्यक्रम आयोजित कर रही है. राजस्थान के पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने आयोजन को लेकर सभी जिला प्रमुखों को पत्र भेजकर 7 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ मनाने के आदेश दिए हैं. वहीं AICC के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों एक पत्र लिखकर भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर हर जिले में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा है.