Elvish Yadav House Firing: यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित आवास पर फायरिंग हुई है. 3 बाइक सवार बदमाशों ने 25 से 30 राउंड फायर किए. घटना आज सुबह करीब 5:30 बजे हुई. हालांकि उस दौरान एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे. जिस समय फायरिंग हुई उस दौरान एल्विश की मां और केवल केयर टेकर मौजूद था. अभी तक घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
फायरिंग के समय घर पर नहीं थे एल्विश यादव
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए और इलाके की CCTV फुटेज खंगाल रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. गोलियां घर के भूतल और पहली मंजिल में लगीं. परिवार के एक सदस्य के अनुसार एल्विश को घटना से पहले कोई धमकी नहीं मिली थी और वह इस समय हरियाणा से बाहर हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
#WATCH | Firing at Elvish Yadav's residence | Between 5:30 and 6 AM today, some unknown persons fired at a house in the jurisdiction of Police Station Sector-56, Gurugram. Elvish Yadav lives on the second floor of the house in which the firing took place. Elvish Yadav was not at… pic.twitter.com/AEDjXhMwZc
— ANI (@ANI) August 17, 2025
गुरुग्राम पुलिस ने फायरिंग को लेकर कही ये बात
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि आज सुबह 5:30 से 6 बजे के बीच, गुरुग्राम के सेक्टर-56 थाना क्षेत्र में स्थित एल्विश यादव के घर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की. जिस घर में गोलीबारी हुई, उसकी दूसरी मंजिल पर एल्विश यादव रहते हैं. गोलीबारी के दौरान एल्विश यादव अपने फ्लैट पर नहीं थे. गुरुग्राम पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं. अब तक की जांच के अनुसार, इस घटना को बाइक सवार 3 लोगों ने अंजाम दिया
ये भी पढ़ें: Kathua Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटा, 4 लोगों की मौत, 6 घायल