Thursday, July 24, 2025
HomeNational NewsIndiGo की फ्लाइट में टेकऑफ से पहले लगी आग, विमान में मची...

IndiGo की फ्लाइट में टेकऑफ से पहले लगी आग, विमान में मची अफरातफरी, पायलट ने ATC को भेजा ‘मेडे’ कॉल

अहमदाबाद से दीव जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बुधवार सुबह उस समय रद्द कर दिया गया जब टेकऑफ से ठीक पहले एक इंजन में आग लगने की सूचना मिली। विमान में 60 यात्री सवार थे। पायलट ने तुरंत "मेडे" कॉल भेजा और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के निर्देश पर फ्लाइट को रोक दिया गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

indigo flight : गुजरात के अहमदाबाद से दीव के लिए रवाना होने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को बुधवार को इंजन में आग लगने की वजह से रद्द कर दी गई है। घटना के समय विमान में 60 60 यात्री सवार थे। विमान सुबह 11 बजे जैसे ही उड़ान भरने वाला था, लेकिन विमान के 2 इंजन में से एक में आग की सूचना मिली, जिसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को “मेडे” कॉल भेजा। इसके बाद उड़ान को तुरंत रद्द कर दिया और यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।

इंडिगो ने जारी किया बयान

23 जुलाई को अहमदाबाद से दीव के लिए रवाना होने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 7966 को उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी के संकेत मिलने पर रद्द कर दिया गया। विमान में सवार सभी 60 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। इंडिगो के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “अहमदाबाद से दीव के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 7966 में टेकऑफ से पहले एक तकनीकी खराबी का संकेत मिला। मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत, पायलटों ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया और विमान को सुरक्षित रूप से पार्किंग बे में वापस ले जाया गया।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि विमान की तकनीकी जांच के बाद ही परिचालन दोबारा शुरू किया जाएगा। फिलहाल, DGCA और तकनीकी टीम इस घटना की जांच कर रही हैं। यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों और आवश्यक सहायता की व्यवस्था की जा रही है। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। घटना की जांच चल रही है।

मंगलवार को एयर इंडिया के विमान में लगी थी आग

दिल्ली हवाई अड्‌डे पर ऐसी घटना मंगलवार को सामने आई थी, जिसमें एयर इंडिया विमान में आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई थी। दरअसल, हांगकांग से एयर इंडिया की AI-315 उड़ान जैसे ही हवाई अड्डे पर लैंडिंग की, उसे टैक्सी के बाद गेट पर खड़ा किया गया। थोड़ी देर बाद उसके सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लग गई। इंजन बंद होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular