indigo flight : गुजरात के अहमदाबाद से दीव के लिए रवाना होने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को बुधवार को इंजन में आग लगने की वजह से रद्द कर दी गई है। घटना के समय विमान में 60 60 यात्री सवार थे। विमान सुबह 11 बजे जैसे ही उड़ान भरने वाला था, लेकिन विमान के 2 इंजन में से एक में आग की सूचना मिली, जिसके बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को “मेडे” कॉल भेजा। इसके बाद उड़ान को तुरंत रद्द कर दिया और यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।
#BREAKING
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) July 23, 2025
Engine Fire on IndiGo Ahmedabad-Diu Flight
IndiGo ATR-76 aircraft (Flight 6E 7966) with 60 passengers onboard aborted takeoff at Ahmedabad airport after one engine caught fire during the takeoff roll
The pilot sent a Mayday call and safely evacuated all passengers.… pic.twitter.com/iUde0ONrDm
इंडिगो ने जारी किया बयान
23 जुलाई को अहमदाबाद से दीव के लिए रवाना होने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 7966 को उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी के संकेत मिलने पर रद्द कर दिया गया। विमान में सवार सभी 60 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। इंडिगो के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “अहमदाबाद से दीव के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट 6E 7966 में टेकऑफ से पहले एक तकनीकी खराबी का संकेत मिला। मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत, पायलटों ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया और विमान को सुरक्षित रूप से पार्किंग बे में वापस ले जाया गया।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि विमान की तकनीकी जांच के बाद ही परिचालन दोबारा शुरू किया जाएगा। फिलहाल, DGCA और तकनीकी टीम इस घटना की जांच कर रही हैं। यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों और आवश्यक सहायता की व्यवस्था की जा रही है। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। घटना की जांच चल रही है।

मंगलवार को एयर इंडिया के विमान में लगी थी आग
दिल्ली हवाई अड्डे पर ऐसी घटना मंगलवार को सामने आई थी, जिसमें एयर इंडिया विमान में आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई थी। दरअसल, हांगकांग से एयर इंडिया की AI-315 उड़ान जैसे ही हवाई अड्डे पर लैंडिंग की, उसे टैक्सी के बाद गेट पर खड़ा किया गया। थोड़ी देर बाद उसके सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लग गई। इंजन बंद होने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।