Thane Banquet Hall Fire: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक बैंक्वेट हॉल में आग लगने के बाद वहां विवाह समारोह में शामिल हुए 1,000 से अधिक मेहमानों को बाहर निकाला गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे शहर के घोड़बंदर रोड स्थित ओवाला इलाके में समारोहों के लिए बनाए गए एक हॉल परिसर में हुई.
1000 से अधिक मेहमान थे मौजूद
ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी के अनुसार, ‘द ब्लू रूफ क्लब’ के लॉन में एक केबिन के बाहर रखे मंडप की सजावट के सामान में आग लग गई. उस समय वहां एक विवाह समारोह चल रहा था. घटना के वक्त आयोजन स्थल पर 1,000 से 1,200 मेहमान जुटे हुए थे.
#WATCH | ठाणे, महाराष्ट्र | ठाणे नगर निगम के आपदा विभाग के अधिकारी यास्तीन ताडवी ने कहा, "हम आग लगने का कारण नहीं बता सकते, लेकिन आग बहुत बड़ी थी। जब आपदा प्रबंधन टीम को कॉल आया, तो फायर डिपार्टमेंट ने तुरंत मौके पर फायर ब्रिगेड भेजीं। काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया। कोई… https://t.co/3ADz3OwVw3 pic.twitter.com/L5Me0Nmuys
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2025
सतर्कता के चलते टली बड़ी दुर्घटना
यासीन तडवी ने आगे बताया, ‘जैसे ही आग लगने का पता चला तो मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. समय पर सतर्कता और त्वरित निकासी ने एक बड़ी त्रासदी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
#WATCH ठाणे, महाराष्ट्र | गुरुवार रात 10:30 बजे ठाणे के घोड़बंदर रोड इलाके में ब्लू रूफ क्लब में पटाखों की वजह से भीषण आग लग गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2025
सोर्स: ठाणे नगर निगम pic.twitter.com/4Rdu9vR9cg
आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं
अग्निशमन अभियान में 2 दमकल गाड़ियां, एक बचाव वाहन और एक सहायक वाहन शामिल थे. एक अधिकारी ने बताया कि आग पर लगभग आधी रात तक काबू पा लिया गया था. उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है.
ये भी पढ़ें: Accident News: राजस्थान के बूंदी में दर्दनाक हादसा, बजरी से भरा ट्रक कार पर पलटा, 3 सगे भाई समेत 4 लोगों की मौत




