Saturday, July 5, 2025
HomePush NotificationPolitics: भाजपा IT सेल प्रमुख अमित मालवीय और पत्रकार अर्नब गोस्वामी के...

Politics: भाजपा IT सेल प्रमुख अमित मालवीय और पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ FIR दर्ज, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह कार्रवाई भारतीय युवा कांग्रेस की शिकायत पर हुई, जिसमें झूठी जानकारी फैलाने का आरोप लगाया गया है।

Amit Malviya & Arnab Goswami: भारतीय युवा कांग्रेस की शिकायत पर बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ कथित रूप से झूठी जानकारी दर्शकों तक पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.

भारतीय युवा कांग्रेस की शिकायत पर मामले दर्ज

पुलिस के अनुसार, हाई ग्राउंड्स थाने में भारतीय युवा कांग्रेस की विधिक इकाई के प्रमुख श्रीकांत स्वरूप बी एन की शिकायत पर मंगलवार को दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 192 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

क्या है पूरा मामला ?

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मालवीय और गोस्वामी ने ‘आपराधिक मंशा से प्रेरित होकर गलत सूचना का प्रसारण किया’ और तुर्किये के इस्तांबुल कांग्रेस सेंटर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) का कार्यालय बताकर झूठी जानकारी दी.’

स्वरूप ने कहा, ‘यह कृत्य आपराधिक मंशा से भारतीय जनता को गुमराह करने, एक प्रमुख राजनीतिक दल की छवि को धूमिल करने, राष्ट्रवादी भावनाओं से खिलवाड़ करने, सार्वजनिक अशांति फैलाने और राष्ट्रीय सुरक्षा एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने के उद्देश्य से किया गया. मालवीय और गोस्वामी का यह कृत्य भारत और तुर्किये के बीच तनावपूर्ण संबंधों की अस्थिर पृष्ठभूमि में उठाया गया है.

कांग्रेस ने की दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

स्वरूप ने आरोप लगाया, ‘मालवीय और गोस्वामी के कृत्य भारत की लोकतांत्रिक नींव, जन सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा पर हमला है. उन्होंने आपराधिक मंशा से झूठी खबर प्रसारित की जिसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के साथ जवाब दिया जाना चाहिए.’ स्वरूप ने भारतीय प्रेस परिषद, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, CBI और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों से इस शिकायत पर तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया है.

इसे भी पढ़ें: Covid 19 Cases in India: कोरोना ने फिर बढ़ाई टेंशन! मुंबई में 2 कोविड पॉजिटिव की मौत, जानें भारत में कितने एक्टिव केस ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular