Monday, December 8, 2025
HomePush NotificationVikram Bhatt Arrested: फिल्ममेकर विक्रम भट्ट गिरफ्तार, 30 करोड़ की धोखाधड़ी के...

Vikram Bhatt Arrested: फिल्ममेकर विक्रम भट्ट गिरफ्तार, 30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में मुंबई और राजस्थान पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, जानें पूरा मामला

Vikram Bhatt Arrested: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। यारी रोड इलाके से राजस्थान पुलिस और मुंबई पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस अब उन्हें उदयपुर ले जाने के लिए बांद्रा कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन करने की तैयारी में है।

Vikram Bhatt Arrested: बॉलीवुड फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें मुंबई के यारी रोड इलाके से गिरफ्तार किया गया. उन पर उदयपुर के एक व्यापारी से 30 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है. राजस्थान पुलिस और मुंबई पुलिस ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. अब राजस्थान पुलिस उन्हें अपने साथ उदयपुर ले जाने के लिए बांद्रा कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए अप्लाई करेगी.

क्या है पूरा मामला ?

राजस्थान के उदयपुर में इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया ने 17 नवंबर को फिल्ममेकर विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) सहित 8 लोगों के खिलाफ 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. FIR में डॉ. मुर्डिया ने आरोप लगाया कि विक्रम भट्ट और उनकी टीम ने एक फिल्म प्रोजेक्ट के नाम पर उन्हें 30 करोड़ रुपये निवेश करने का लालच दिया था. डॉ. मुर्डिया के अनुसार, भट्ट ने आश्वासन दिया था कि यह फिल्म 200 करोड़ रुपये तक का बिज़नेस करेगी और उन्हें भारी मुनाफा मिलेगा. बताया जा रहा है कि प्रस्तावित फिल्म उनकी दिवंगत पत्नी के जीवन पर आधारित एक बायोपिक थी, जिसे श्रद्धांजलि के रूप में बनाया जाना था.

लुकआउट नोटिस भी किया था जारी

बता दें कि गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट सहित 8 आरोपियों के खिलाफ उदयपुर पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था। सभी आरोपियों को 8 दिसंबर तक उदयपुर पुलिस के सामने पेश होने के लिए भी नोटिस दिया गया था.

ये भी पढ़ें: Sara Khan ने शादी की तस्वीरें की शेयर, लिखा-‘मांग का ये सिन्दूर है, सिर्फ लाल नहीं, मेरा ‘हम’ का नूर है…’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular