Churu Fighter Jet Crash: राजस्थान के चूरू में वायुसेना का फाइटर जेट क्रैश हो गया है. भानुदा गांव के पास हुए इस फाइटर प्लेन हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने बताया की तेज धमाके के बाद धुएं का गुबार उठता देखा गया.
फाइटर प्लेन हादसे को लेकर वायुसेना ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- भारतीय वायुसेना का एक जगुआर प्रशिक्षक विमान आज राजस्थान के चूरू के पास एक नियमित प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट और को पायलट की मौत हो गई. किसी भी नागरिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
An IAF Jaguar Trainer aircraft met with an accident during a routine training mission and crashed near Churu in Rajasthan, today. Both pilots sustained fatal injuries in the accident. No damage to any civil property has been reported.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) July 9, 2025
IAF deeply regrets the loss of lives and…
हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश
भारतीय वायुसेना ने फाइटर प्लेन हादसे पर दुख जताते हुए कहा-‘भारतीय वायुसेना इस दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करती है और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है. दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की गई है.
भारतीय वायु सेना का एक जगुआर लड़ाकू विमान राजस्थान के चुरू जिले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: रक्षा सूत्र pic.twitter.com/hFOekYdJQb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2025
सूरतगढ़ एयरबेस से भरी थी उड़ान
विमान ने राजस्थान के श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ एयरबेस से 2 पायलट के साथ उड़ान भरी थी और चूरू में एक खेत में क्रैश हो गया. तस्वीरों में विमान के मलबे को साफ देखा जा सकता है. जबकि कुछ तस्वीरों में घुएं का गुबार उठता भी दिखाई दे रहा है.
#BREAKING: Army Plane/Fighter jet (Confirmation awaited) has crashed in Bhanuda village, Churu district, Rajasthan. Rescue teams are on-site and emergency protocols have been activated. Details about the pilot and cause of the crash are awaited. pic.twitter.com/eyAf5SX4Nz
— Bishwajeet Maurya (@bishwamaurya_) July 9, 2025
साल 2025 में तीसरा जगुआर फाइटर जेट क्रैश
बता दें कि यह IAF तीसरा जगुआर फाइटर प्लेन है जो इस साल 2025 में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इससे पहले 7 मार्च को वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट हरियाणा के अंबाला एयरबेस से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया था. वहीं, इसी साल 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में भी वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था. जिसमें फ्लाइंग लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की जान चली गई थी.
इसे भी पढ़ें: Sanjay Gaikwad: बासी खाना परोसने पर शिवसेना MLA संजय गायकवाड़ को आया गुस्सा, कैंटीन कर्मचारी के जड़ा थप्पड़