Monday, May 5, 2025
HomePush NotificationIndia Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच फिरोजपुर छावनी बोर्ड ने किया...

India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच फिरोजपुर छावनी बोर्ड ने किया ब्लैकआउट अभ्यास, देखें Video

India-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की पृष्ठभूमि में फिरोजपुर छावनी बोर्ड ने रविवार रात 9 से 9:30 बजे तक 30 मिनट का ब्लैकआउट ड्रिल आयोजित किया। सभी लाइटें बंद कर दी गईं और सायरन बजाया गया। इसका उद्देश्य युद्ध जैसी आपात स्थिति में प्रतिक्रिया क्षमता को जांचना था।

Blackout Drill Ferozepur: पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की पृष्ठभूमि में फिरोजपुर छावनी बोर्ड ने रविवार शाम 30 मिनट का ‘ब्लैकआउट’ अभ्यास किया. अधिकारियों ने बताया कि ‘ब्लैकआउट’ अभ्यास रात 9 बजे से 9.30 बजे तक छावनी क्षेत्र में किया गया. उन्होंने बताया कि रात 9 बजे सायरन बजने के बाद इलाके की सभी लाइट बंद कर दी गईं.

फिरोजपुर छावनी बोर्ड ने किया ब्लैकआउट का अभ्यास

इससे पहले, फिरोजपुर छावनी बोर्ड ने यह अभ्यास करने के संबंध में उपायुक्त दीपशिखा शर्मा को पत्र लिखा था. पत्र में कहा गया था, ‘आपसे अनुरोध है कि पूर्ण ‘ब्लैकआउट’ को देखते हुए इस अवधि के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें. इस अभ्यास का उद्देश्य युद्ध के खतरे के दौरान ब्लैकआउट प्रक्रियाओं को लागू करने की तैयारी और प्रभावशीलता सुनिश्चित करना है. इस अभ्यास को सफल बनाने में आपका समर्थन और सहयोग महत्वपूर्ण है.’

रात 9 से 9.30 तक बंद रही बिजली

शर्मा ने एक बयान में कहा कि ‘ब्लैकआउट’ एक नियमित तैयारी से जुड़े अभ्यास का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि छावनी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रात 9 बजे से साढ़े नौ बजे तक ठप रहेगी. घबराने की कोई जरूरत नहीं है.प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और जरूरत पड़ने पर आवश्यक कार्रवाई के लिए तैयार है.’ इस बीच, उप महानिरीक्षक हरमनबीर गिल ने कहा कि पुलिस असामाजिक तत्वों, ज्ञात अपराधियों और तस्करों पर कड़ी नजर रख रही है. वाहनों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए ‘टोल बैरियर’ पर सतर्कता बढ़ा दी गई है और सोशल मीडिया गतिविधियों की सतर्कतापूर्वक निगरानी की जा रही है.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त बढ़ा दी है, जबकि पंजाब पुलिस ने एहतियात के तौर पर सभी रणनीतिक स्थानों पर चौकियां स्थापित की हैं.

इसे भी पढ़ें: India Pakistan Tension: पाकिस्तान ने लगातार 11वें दिन तोड़ा सीजफायर, LoC पर भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular