Monday, August 11, 2025
HomePush NotificationAbir Gulaal : फवाद खान- वाणी कूपर की फिल्म 'अबीर गुलाल' इस...

Abir Gulaal : फवाद खान- वाणी कूपर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ इस दिन दुनियाभर में होगी रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर कितनी होगी कमाई

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' अब 29 अगस्त को भारत को छोड़कर दुनियाभर के 75+ देशों में रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 9 मई को भारत में रिलीज होनी थी, लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद विवाद खड़ा हो गया। भारतीय फिल्म संगठनों ने पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध की मांग दोहराई, जिससे फिल्म की भारतीय रिलीज रद्द करनी पड़ी।

Abir Gulaal : पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत में रिलीज नहीं हो पायी पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान (Fawad Khan) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ अब 29 अगस्त को भारत को छोड़कर दुनियाभर के सिनोमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘अबीर गुलाल’ अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित 75 से अधिक देशों के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’

सूत्र ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ”अबीर गुलाल’ भारत को छोड़कर दुनिया भर में 29 अगस्त को रिलीज होगी। यह ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे 75 से अधिक देशों में रिलीज हो रही है।’ आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारत में नौ मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद इसे लेकर भारी विवाद शुरू हो गया था। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी।

‘ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन’ (एआईसीडब्ल्यूए) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) सहित कई व्यापार संगठनों ने भारतीय फिल्म उद्योग में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने की अपनी मांग दोहराई थी। इस विवाद के बाद फिल्म की रिलीज रद्द कर दी गई थी।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular