Wednesday, December 24, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketAshes 2025: तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर सीरीज से बाहर, मेलबर्न टेस्ट के...

Ashes 2025: तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर सीरीज से बाहर, मेलबर्न टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान, टीम में किए 2 बदलाव

Ashes 2025 में इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह गस एटकिंसन को टीम में शामिल किया गया है। मेलबर्न टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 में दूसरा बदलाव करते हुए खराब फॉर्म से जूझ रहे ओली पोप की जगह जैकब बेथेल को मौका दिया है।

England Playing 11 for MCG: इंग्लैंड के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे 2 एशेज टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे. आर्चर की जगह गस एटकिंसन को शामिल किया गया है. इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच के लिए बुधवार को प्लेइंग 11 की घोषणा भी कर दी है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले ओली पोप की जगह जैकब बेथेल को टीम में लिया गया है. पोप का इस सीरीज में बल्लेबाजी औसत 20.83 है.

बाकी 2 टेस्ट से बाहर हुए आर्चर

आर्चर के प्रदर्शन को देखते हुए टीम से बाहर होना इंग्लैंड के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. आर्चर पिछले 4 वर्षों से पीठ और दाहिनी कोहनी में स्ट्रेस फ्रैक्चर सहित कई तरह की फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे थे. उन्होंने भारत के खिलाफ लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और उसके बाद वह शानदार फॉर्म में थे. आर्चर बुधवार को MCG में अभ्यास सत्र के लिए मैदान पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने अभ्यास नहीं किया. बाद में टीम के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि वह दौरे के बाकी बचे 2 मैच से बाहर हो गए हैं.

आर्चर ने अब तक किया अच्छा प्रदर्शन

आर्चर ने पर्थ, ब्रिस्बेन और एडिलेड में खेले गए मैचों में कुल 80 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 27.11 की औसत से 9 विकेट लिए. उन्होंने एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में 53 रन देकर 5 विकेट लिए और 51 रन बनाए.

बेन डकेट को टीम में रखा बरकरार

डकेट ने श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है. डकेट का इस सप्ताह दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच कथित तौर पर नशे में धुत दिखाई देने का वीडियो सामने आया है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने डकेट से बात की है.

स्टोक्स ने कहा, ‘मैंने उनसे संपर्क किया ह. उनसे बात की है और उन्हें अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया. इंग्लैंड के कप्तान के रूप में मेरा काम न सिर्फ टीम के लिए अनुकूल परिणाम हासिल करना है, बल्कि खिलाड़ियों को ऐसी मानसिक स्थिति में लाने की कोशिश करना भी है जहां वे मैदान पर जाकर अच्छा प्रदर्शन कर सकें.’

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टोंग.

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi ने 36 गेंदों पर शतक जड़कर रचा इतिहास, तोड़ डाले कई रिकॉर्ड, एबी डिविलियर्स को भी पीछे छोड़ा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular