Saturday, March 29, 2025
Homeताजा खबरFarmers Protest: पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर कराया खाली, कई किसान...

Farmers Protest: पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर कराया खाली, कई किसान नेताओं को लिया हिरासत में, अब करीब 1 साल से बंद पड़े मार्ग से हटाए जा रहे अवरोधक

Farmers Protest: पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर खाली कराते हुए प्रदर्शनकारी किसान नेताओं को हिरासत में लिया और अब करीब 1 साल से बंद पड़े शंभू-अंबाला मार्ग से कंक्रीट के अवरोधक JCB मशीनों की मदद से हटाए जा रहे हैं.

Farmers Protest: हरियाणा के सुरक्षा कर्मियों ने शंभू बॉर्डर से प्रदर्शनकारी किसानों को हटाए जाने के बाद गुरुवार सुबह सीमेंट के वे अवरोधक हटाने शुरू कर दिए जो पंजाब के किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए लगाए गए थे. करीब 1 साल से बंद पड़े शंभू-अंबाला मार्ग से कंक्रीट के अवरोधक JCB मशीनों की मदद से हटाए जा रहे हैं.

किसानों को रोकने के लिए लगाए गए थे अवरोधक

हरियाणा के सुरक्षा अधिकारियों ने पंजाब से लगी राज्य की सीमा पर सीमेंट के ब्लॉक, लोहे की कीलें और कंटीले तारों की मदद से अवरोधक लगाए थे ताकि पंजाब से किसानों के ‘दिल्ली चलो’ कार्यक्रम के तहत राजधानी की ओर बढ़ने के हर प्रयास को विफल किया जा सके.

पंजाब पुलिस ने किसान नेताओं को लिया हिरासत में

पंजाब पुलिस ने बुधवार को सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई किसान नेताओं को मोहाली में उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे चंडीगढ़ में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करने के बाद लौट रहे थे.

शंभू और खनौरी से किसानों को हटाया

पुलिस ने शंभू और खनौरी धरना स्थलों से भी प्रदर्शनकारी किसानों को हटा दिया. प्रदर्शन के कारण ये स्थल 1 साल से अधिक समय से अवरुद्ध थे. पुलिस ने इन दोनों स्थलों पर बनाए गए अस्थायी ढांचों और मंचों को भी जेसीबी मशीनों का उपयोग करके गिरा दिया. किसान नेता गुरमनीत सिंह मंगत ने बताया कि पंधेर और डल्लेवाल के साथ अभिमन्यु कोहाड़, काका सिंह कोटरा और मंजीत सिंह राय को हिरासत में लिया गया है.

दोनों पक्षों के बीच हुई सातवें दौर की वार्ता

चंडीगढ़ में दोनों पक्षों के बीच हुई सातवें दौर की वार्ता में केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भी किया. चर्चा मुख्य रूप से फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग पर केंद्रित रही.

पंजाब के वित्त मंत्री ने कार्रवाई को बताया सही

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने किसानों को प्रदर्शन स्थलों से हटाए जाने को उचित ठहराते हुए कहा कि राज्य के लिए जीवनरेखा सरीखे दोनों राजमार्गों के लंबे समय तक बंद रहने से उद्योग और कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा, ”आम आदमी पार्टी (आप) युवाओं के लिए रोजगार सृजन के लिए प्रतिबद्ध है. अगर व्यापार और उद्योग सुचारू रूप से चलते रहेंगे तो उन्हें रोजगार मिलेगा.”

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली कूच करने से रोके जाने पर पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू (शंभू-अंबाला) और खनौरी (संगरूर-जींद) बॉर्डर पर डेरा डाले हुए थे.

इस खबर को भी पढ़ें : Gaganyaan Mission: गगनयान को भेजने की तैयारी लगभग पूरी, वर्ष के अंत में महिला रोबोट व्योममित्र जाएगी अंतरिक्ष : सरकार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments