Thursday, December 19, 2024
Homeताजा खबरFarmers Protest: किसानों ने पैदल मार्च 1 दिन के लिए किया स्थगित,...

Farmers Protest: किसानों ने पैदल मार्च 1 दिन के लिए किया स्थगित, आंसू गैस के गोले दागे जाने से 8 किसानों के घायल होने के बाद फैसला

शंभू, पंजाब से लगती हरियाणा की सीमा पर हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने से कुछ किसानों के घायल होने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने रविवार दोपहर को दिल्ली की ओर अपना पैदल मार्च स्थगित कर दिया.

आंसू गैस के गोले दागने से 8 किसान घायल

पंजाब के किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि कम से कम 8 किसान घायल हो गए और उनमें से एक को चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (PGIMER) में ले जाया गया है. हमने जत्थे (101 किसानों का समूह) को वापस बुला लिया है. पंधेर ने कहा कि किसान अपने मंचों – संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा-की बैठक के बाद अपनी अगली कार्रवाई का फैसला करेंगे.

https://twitter.com/AHindinews/status/1865712321320157456

किसानों पर दागे आंसू गैस के गोले

बता दें कि जत्थे ने दोपहर में किसानों के शंभू धरना स्थल से अपना पैदल मार्च फिर शुरू किया, लेकिन हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा लगाए गए बहुस्तरीय बैरिकेडिंग के कारण उन्हें जल्द ही रुकना पड़ा. प्रदर्शनकारी किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए और बैरिकेड्स तक पहुंचने के बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल किया गया.

अंबाला पुलिस ने पहले कहा था कि किसान संगठन राष्ट्रीय राजधानी प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद ही दिल्ली की ओर मार्च कर सकते हैं. ‘मर्जीवड़ा’ (किसी उद्देश्य के लिए मरने को तैयार व्यक्ति) नामक यह समूह न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी के लिए मार्च कर रहा था, लेकिन कुछ मीटर की दूरी पर ही उन्हें रोक दिया गया.

Patiala: Farmers during their protest at the Shambhu border, in Patiala district, Sunday, Dec. 8, 2024. A group of over hundred farmers resumed their foot march to Delhi shortly after 12 noon on Sunday from the Shambhu protest site on the Punjab-Haryana border to press the Centre for various demands, including a legal guarantee for Minimum Support Price (MSP). (PTI Photo/Shiva Sharma) (PTI12_08_2024_000195B) *** Local Caption ***
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments