Tuesday, November 11, 2025
HomePush NotificationFaridabad explosives seizure : गिरफ्तार डॉक्टर के परिवार ने आतंकवादियों से संबंध...

Faridabad explosives seizure : गिरफ्तार डॉक्टर के परिवार ने आतंकवादियों से संबंध होने से किया इनकार, कहा- हमने भारत के लिए पत्थर झेले है

फरीदाबाद में 360 किलोग्राम विस्फोटक बरामदगी के मामले में गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल गनई के परिवार ने कहा कि उन्हें उसकी किसी आतंकी गतिविधि की जानकारी नहीं थी। भाई आजाद शकील ने बताया कि उनका परिवार खेतीबाड़ी करता है और हमेशा राष्ट्रवादी रहा है।

Faridabad explosives seizure : श्रीनगर। फरीदाबाद में किराये के कमरे से 360 किलोग्राम विस्फोटक बरामद होने के बाद गिरफ्तार किए गए डॉ. मुजम्मिल गनई के परिवार ने मंगलवार को दावा किया कि उन्हें मुजम्मिल के आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने की कोई जानकारी नहीं थी। मुजम्मिल के भाई आजाद शकील ने पुलवामा स्थित अपने आवास पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, यह आरोप लगाया जा रहा है कि वह बड़ा आतंकवादी है। हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। पिछले पांच दशकों से हमारे परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। शकील ने कहा कि उनका परिवार खेतीबाड़ी करता है और उन्हें अतीत में राष्ट्रवादी होने के कारण पथराव करने वालों ने निशाना भी बनाया था। उन्होंने कहा, हम पूरी तरह से भारतीय हैं और हमने भारत के लिए पत्थर झेले हैं। आप गांव में किसी से भी इसकी पुष्टि कर सकते हैं।

अपने भाई के बारे में पूछे जाने पर शकील ने कहा कि वह एक ‘‘अच्छा इंसान’’ था। उन्होंने कहा, आप उसके बारे में पूछताछ कर सकते हैं। उसके आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं लेकिन हमें अभी तक उससे मिलने की अनुमति नहीं दी गई है। शकील ने बताया कि उसका भाई अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए घर आने वाला था। शादी रविवार को होनी थी लेकिन अब रद्द कर दी गयी है। शकील ने बताया कि आरोपी डॉक्टर इससे पहले भी कश्मीर आया था जब उसके पिता की सर्जरी हुई थी।

फरीदाबाद में 360 किलो विस्फोटक

बता दें कि सोमवार को हरियाणा के फरीदाबाद में एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। जहां जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 360 किलो विस्फोटक, असॉल्ट राइफल और कारतूस बरामद किया है। इससे पहले, कश्मीरी डॉक्टर आदिल अहमद राथर को श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान आरोपी डॉक्टर आदिल अहमद राथर के लॉकर से एक एके-47 राइफल और गोला-बारूद भी बरामद किया गया था। डॉक्टर आदिल से पूछताछ के दौरान हुए खुलासे के बाद से पुलिस ने फरीदाबाद से यह बरामदगी की है। आइए जानते हैं कौन है डॉक्टर आदिल अहमद राथर, जो मरीजों का इलाज करने के बजाय एक बड़ी आतंकी साजिश रच रहा था।

जानिए कौन है डॉक्टर आदिल अहमद राथर?

आरोपी डॉक्टर आदिल अहमद राथर दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड का निवासी है। आरोपी डॉक्टर ने अक्टूबर 2024 तक अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में सीनियर रेजिडेंट के रूप में काम किया था। बता दें कि बीते 27 अक्टूबर को श्रीनगर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर दिखाई दिए थे, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दिए थे। जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली थी, जिसमें डॉक्टर आदिल पोस्ट चिपकाते हुए नजर आया था। इसके 9 दिन बाद, पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के अंबाला रोड स्थित एक अस्पताल से गिरफ्तार किया है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular