Tuesday, January 13, 2026
HomePush NotificationMakar Sankranti 2026 : मकर संक्रांति के लिए संगम तट पर व्यापक तैयारियां,...

Makar Sankranti 2026 : मकर संक्रांति के लिए संगम तट पर व्यापक तैयारियां, एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान

प्रयागराज के संगम तट पर माघ मेले के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। मेला प्रशासन को 15 जनवरी को एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। 12,100 फुट लंबे घाट, 42 अस्थायी पार्किंग, हजारों शौचालय, सफाईकर्मी और एआई युक्त सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की व्यवस्था की गई है।

Makar Sankranti 2026 : प्रयागराज। प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित माघ मेले के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति के लिए स्नान घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं और मेला प्रशासन का अनुमान है कि 15 जनवरी को मकर संक्रांति स्नान पर्व पर एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान के लिए पहुंच सकते हैं।अधिकारियों के अनुसार, पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई थी। अब मेला प्रशासन मकर संक्रांति स्नान पर्व की तैयारियों में जुट गया है। उन्होंने बताया कि माघ मेला-2024 में इस पर्व पर 28.95 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया था, लेकिन इस बार लगभग तीन गुना अधिक श्रद्धालुओं के आगमन के अनुमान को देखते हुए मेला प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन की व्यापक योजना तैयार की है।

मेला अधिकारी ऋषिराज ने बताया कि भीड़ प्रबंधन और सुगम यातायात को ध्यान में रखते हुए इस बार 42 अस्थायी पार्किंग तैयारक की गई हैं, जिनमें एक लाख से अधिक वाहन खड़े किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि माघ मेला 2025-26 के लिए कुल 12,100 फुट लंबे घाटों का निर्माण किया गया है, जहां वस्त्र बदलने के कक्ष, पुआल, शौचालय सहित सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। मेला अधिकारी के अनुसार, माघ मेले के दौरान गंगा में पर्याप्त जल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कानपुर स्थित गंगा बैराज से प्रतिदिन 8,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। प्रयागराज में गंगा और यमुना में गिरने वाले सभी 81 नालों के प्रवाह को नियंत्रित किया जा चुका है और गंगा जल की निरंतर निगरानी की जा रही है।

ऋषिराज ने बताया कि माघ मेले को खुले में शौच मुक्त और दुर्गंध मुक्त बनाए रखने के लिए लगभग 25,880 शौचालय, 11,000 कूड़ेदान, 10 लाख से अधिक लाइनर बैग, 25 सक्शन गाड़ियां और 3,300 सफाईकर्मी तैनात किए गए हैं। श्रद्धालुओं के सुगम और सुलभ आवागमन के लिए ‘बाइक टैक्सी’ और ‘गोल्फ कार्ट’ की भी व्यवस्था की गई है।

माघ मेला के पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में 17 थाने और 42 पुलिस चौकियां, 20 दमकल केंद्र, सात दमकल चौकियां, 20 दमकल निगरानी टावर, एक जल पुलिस थाना, एक जल पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। नगर और मेला क्षेत्र में पहले से लगे सीसीटीवी कैमरों के अलावा कृत्रिम मेधा (एआई) से सुसज्जित कैमरों सहित कुल 400 से अधिक कैमरों के जरिए भीड़ की निगरानी की जा रही है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular