जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को डूंगरपुर जिला परिषद के अधिशासी अभियंता को परिवादी से 45 हजार रुपये की कथित रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के यहां जारी बयान के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि मनरेगा के तहत कार्य का आवेदन करने पर कार्यालय जिला परिषद डूंगरपुर के अधिशासी अभियंता अजय भार्गव ने कार्य स्वीकृति के लिए 80 हजार रुपये रिश्वत राशि के रूप में मांगे हैं।
आरोपी ने परिवादी से कुल 20 हजार रुपये पहले ही ले लिये थे।
टीम ने बुधवार को जाल बिछाया और आरोपी अधिशासी अभियंता अजय भार्गव को परिवादी से 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।