Sunday, September 29, 2024
Homeताजा खबरहरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका,किरण चौधरी बेटी श्रुति के साथ BJP...

हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका,किरण चौधरी बेटी श्रुति के साथ BJP में हुईं शामिल

नई दिल्ली, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी बुधवार को यहां अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं.किरण चौधरी और श्रुति चौधरी ने मंगलवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और आरोप लगाया था कि पार्टी की प्रदेश इकाई को ‘निजी जागीर’ की तरह चलाया जा रहा है. उनका परोक्ष इशारा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर माना जा रहा है.

किरण चौधरी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पुत्रवधू हैं और भिवानी जिले की तोशाम विधानसभा से विधायक हैं.उन्होंने केंद्रीय मंत्री और हरियाणा से भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल खट्टर, पार्टी महासचिव तरुण चुघ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

भाजपा में शामिल होने पर बोलीं कांग्रेस नेता किरण चौधरी

भाजपा में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा, ’40 साल से मैं कांग्रेस की बहुत ही कर्मठ कार्यकर्ता थी.मैंने अपना जीवन कांग्रेस को दिया लेकिन कुछ सालों से मैं देखती आ रही हूं कि हरियाणा के अंदर ये पार्टी एक व्यक्ति पर केंद्रित हो गई,जो चाहते नहीं कि कांग्रेस आगे बढ़े.उनके चलते बड़े-बड़े नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी.’

श्रुति चौधरी ने क्या कहा ?

भाजपा में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेस नेता श्रुति चौधरी ने कहा, “ये बहुत गर्व की बात है कि मनोहर लाल खट्टर और पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने चौधरी बंसी लाल के साथ काम किया है.हम भाजपा में जुड़ रहे हैं ताकि हम देश और प्रदेश को मजबूती दे सकें.मैं अपने नेतृत्व मनोहर लाल खट्टर,नायब सिंह सैनी,तरुण चुघ का इस मौके के लिए धन्यवाद करती हूं.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments