IND vs ENG 4rd Test Match : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। आज यानी (26 जुलाई) इस मुकाबले का चौथा दिन है। इंग्लैंड की पहली पारी 669 के स्कोर पर सिमटी है। इंग्लैंड ने 311 रनों की लीड रखी है। बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 358 रन बनाए थे। इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 2-1 से आगे है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ से कम नहीं है।
भारत ने पहले ओवर में दो विकेट गंवाए
311 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दूसरी पारी के पहले ओवर में दो विकेट गंवाए। नई बॉल से पहला ओवर डाल रहे क्रिस वोक्स ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए यह कारनामा किया है। ओवर की चौथी बॉल पर यशस्वी जायसवाल को जो रूट के हाथों कैच कराया। रूट ने दूसरे प्रयास में कैच लिया। जायसवाल खाता नहीं खोल सके। ओवर की 5वीं बॉल पर साई सुदर्शन को हैरी ब्रूक के हाथों कैच कराया। साई सुदर्शन भी अपना खाता नहीं खोल सके।
इंग्लैंड की पहली पारी
इंग्लैंड की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। डकेट (94) और क्राउली (84) ने पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े। फिर ओली पोप और जो रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 144 रनों की पार्टनरशिप हुई। जबकि जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स के बीच भी पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। इन 3 शतकीय साझेदारियों ने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। जो रूट 150 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की बॉल पर स्टम्प आउट हुए। रूट ने 248 गेंदों का सामना किया और 14 चौके लगाए। बेन स्टोक्स की बात करें तो वो 66 रनों के स्कोर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। हालांकि क्रिस वोक्स के आउट होने के बाद वो फिर से बैटिंग करने उतरे।
रवींद्र जडेजा ने चटकाऐ 4 विकेट
भारतीय टीम की ओर से रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले। एक-एक विकेट अंशुल कम्बोज और मोहम्मद सिराज के खाते में आया।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, लियम डॉसन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स।