Friday, July 11, 2025
HomePush NotificationIND Vs ENG 3rd Test Match: टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की...

IND Vs ENG 3rd Test Match: टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी, 4 साल बाद मिली इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को जगह

IND Vs ENG 3rd Test Match: एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्डस के मैदान पर खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में भारतीय टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है. जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर फरवरी 2021 के बाद अपने पहले टेस्ट में खेलेंगे.आर्चर ने जोश टंग की जगह ली है. इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट जबकि भारत ने बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच जीता था और इस तरह से 5 मैच की सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है.

भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।

लॉर्ड्स में IND vs ENG क्या कहते हैं आंकड़े

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर अब तक 19 मैच खेले गए हैं. जिनमें भारत को केवल 3 में ही जीत हासिल हुई है. वहीं इंग्लैंड ने 12 बार यहां टेस्ट मैच में जीता है. वहीं चार मुकाबले दोनों टीमों के बीच ड्रा रहे हैं. भारत ने इस मैदान पर आखिरी टेस्ट 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में जीता था.

इसे भी पढ़ें: Bihar Voter List Revision: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन की टाइमिंग को लेकर उठाया सवाल, चुनाव आयोग से इन 3 अहम मुद्दों पर मांगा जवाब

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular