Thursday, December 19, 2024
Homeखेल-हेल्थWI VS ENG 3rd T20I: इंग्लैंड ने जीती टी20 सीरीज, वेस्टइंडीज को...

WI VS ENG 3rd T20I: इंग्लैंड ने जीती टी20 सीरीज, वेस्टइंडीज को तीसरे मैच में 3 विकेट से हराया, साकिब महमूद ने की शानदार गेंदबाजी

ग्रोस आइलेट, तेज गेंदबाज साकिब महमूद के शानदार प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर दो मैच बाकी रहते श्रृंखला जीत ली.

जीत के लिए मिला था 146 रन का लक्ष्य

जीत के लिए 146 रन का लक्ष्य इंग्लैंड ने 4 गेंद और 3 विकेट बाकी रहते हासिल कर लिया. सैम कुरेन (41) ने विल जैक्स (32) के साथ 38 और लियाम लिविंगस्टोन (39) के साथ 39 रन की साझेदारी की. लिविंगस्टोन को 6, 8 और 21 रन के स्कोर पर जीवनदान भी मिला था.

प्लेयर ऑफ द मैच महमूद ने किया शानदार गेंदबाजी

प्लेयर ऑफ द मैच महमूद ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने मैच के पहले ही ओवर में एविन लुईस (तीन) को आउट किया. इसके बाद रोस्टन चेस ( सात) और शिमरोन हेटमायेर (दो ) के विकेट चटकाए. वेस्टइंडीज ने पावरप्ले के भीतर 6 ओवर में 5 विकेट 39 रन पर गंवा दिए थे. कप्तान रोवमैन पावेल ने 54 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 8 विकेट पर 145 रन तक पहुंचाया. चौथा मैच शनिवार को यहीं खेला जाएगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments