Tuesday, December 23, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketAshes: क्या एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पी थी...

Ashes: क्या एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पी थी हद से ज्यादा शराब? रॉब की ने दिए जांच के आदेश

Ashes Controversy: एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड खिलाड़ियों द्वारा अत्यधिक शराब सेवन की खबरों के बाद टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की ने जांच की बात कही है।

Ashes Controversy: इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरे में समुद्र तट पर स्थित एक रिसॉर्ट में छुट्टियां मनाने के दौरान शराब के अत्यधिक सेवन की खबरें सामने आने के बाद वह इंग्लैंड टीम की शराब पीने की लत की जांच करेंगे.

एशेज सीरीज में निराशाजनक रहा इंग्लैंड का प्रदर्शन

इंग्लैंड का वर्तमान सीरीज में अभी तक प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और उसे तीनों टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने एशेज को अपने पास बरकरार रखा. इंग्लैंड पिछले 18 मैच से ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है. उसने ऑस्ट्रेलिया में अपनी आखिरी सीरीज 2010-11 में जीती थी.

तीसरे टेस्ट से पहले की थी पार्टी

इंग्लैंड जब सीरीज में 0-2 से पीछे चल रहा था तब उसकी टीम ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच मिले ब्रेक के दौरान ब्रिस्बेन के उत्तर में स्थित शहर नूसा में एक रिसॉर्ट में 4 रात बिताई थी. यह हालांकि उसके कार्यक्रम का हिस्सा था. रॉब की ने कहा कि उन्हें इस ब्रेक से कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर उन्हें अत्यधिक भोग-विलास के सबूत मिलते हैं तो वह इसकी जांच करेंगे.

‘निश्चित रूप से हम इसकी जांच करेंगे’

रॉब की ने कहा-‘अगर ऐसी बातें सामने आती हैं कि हमारे खिलाड़ियों ने अत्यधिक शराब पी, तो निश्चित रूप से हम इसकी जांच करेंगे. यह अस्वीकार्य है, किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन करने की मैं किसी भी स्तर पर उम्मीद नहीं कर सकता हूं और वहां जो कुछ हुआ अगर मैं उसकी जांच नहीं करता हूं तो यह गलती होगी. लेकिन अब तक मैंने जो कुछ भी सुना है, उससे यही लगता है कि उनका व्यवहार बहुत अच्छा था.’

अगर बात इससे आगे बढ़ती है तो…

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास यह पता लगाने के पर्याप्त तरीके हैं कि वास्तव में क्या हुआ था. अब तक मैंने जो कुछ भी सुना है, उससे यही पता चलता है कि वे बैठे, दोपहर का भोजन किया, रात का खाना खाया, देर रात को बाहर नहीं गए, वगैरह-वगैरह. उन्होंने थोड़ी-बहुत शराब भी पी. मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है. अगर बात इससे आगे बढ़ती है तो फिर जहां तक मेरा सवाल है यह एक मुद्दा बन जाएगा.’

‘एक गिलास वाइन पीने से कोई आपत्ति नहीं’

रॉब की ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले उन रिपोर्टों की जांच की थी जिनमें कहा गया था कि एशेज से पहले न्यूजीलैंड में एक मैच से पहले वाली रात को खिलाड़ियों को शराब पीते हुए देखा गया था. उन्होंने कहा,’मुझे नहीं लगा कि यह औपचारिक चेतावनी देने लायक था. मुझे लगता है कि यह अनौपचारिक चेतावनी देने लायक था. मुझे खिलाड़ियों का रात के खाने में एक गिलास वाइन पीने से कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन इससे कुछ भी ज्यादा हास्यास्पद होगा.’

हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल का वीडियो हुआ था वायरल

इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान हैरी ब्रूक और जैकब बेथेल का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसे 1 नवंबर को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले वेलिंगटन में बनाया गया था.

ये भी पढ़ें: Chinnaswamy Stadium में नहीं होंगे Vijay Hazare Trophy के मैच, 24 दिसंबर को होने वाले मुकाबले के लिए नहीं मिली अनुमति, जानें वजह

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular