Saturday, July 12, 2025
HomePush NotificationENG vs IND 3rd Test Match: इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन...

ENG vs IND 3rd Test Match: इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमटी, बुमराह ने बरपाया कहर, रूट का शतक

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमेट दी। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 251/4 से की थी। जो रूट ने 199 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 104 रन की शानदार पारी खेली, जिससे उनका अंतरराष्ट्रीय करियर में 37वां शतक पूरा हुआ।

ENG vs IND 3rd Test Match: भारत ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 387 रन पर सिमेट दिया है। शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 251/4 के स्कोर से खेलना शुरू किया। लॉर्ड्स मैदान पर 99 रन से पारी को आगे बढ़ाने वाले जो रूट ने 104 रनों की पारी खेली। जबकि ब्रायडन कार्स ने 56 और जैमी स्मिथ ने 51 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाये।

जो रूट ने जड़ा शतक

जो रूट ने भारत के खिलाफ 199 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों की मदद से 104 रनों की शानदार पारी खेली। इस शतक के साथ उनका अंतराष्ट्रीय मैचों में 37वां शतक पूरा हुआ। हालांकि शतक के बाद जो रूट को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जैमी स्मिथ (नाबाद 51 रन) और ब्रायडन कार्स (नाबाद 33 रन) ने भारतीय तेज गेंदबाजों की गेंदों का डटकर सामना करते हुए आठवें विकेट के लिए 82 रन की अटूट साझेदारी की।

बुमराह ने चटकाए 5 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में 5 विकेट चटकाए। यह उनके टेस्ट करियर का 15वां 5 विकेट हॉल है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5वां 5 विकेट हॉल लिया। बुमराह दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेले थे और लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज रहे हैरी ब्रूक (11) को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला था। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (44) को अपना शिकार बनाया। भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज ने जो रूट (104) और क्रिस वोक्स (0) को लगातार 2 गेंद पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने जोफ्रा आर्चर (4) को पवेलियन की राह दिखाई।

जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और शोएब बशीर।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular