इंग्लैंड के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.इंग्लैंज के लिए 20 साल खेल चुके तेंज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर संन्यास का ऐलान किया है.एंडरसन अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेलेंगे.यह मैच 10-14 जुलाई के दौरान होगा.एंडरसन का टेस्ट करियर 21 साल का रहा.इस दौरान उन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड की टीम कई मैच जिताए हैं.
एंडरसन ने सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
एंडरसन ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि इस साल जुलाई में लॉर्ड्स पर होना वाला टेस्ट मेरा इस प्रारूप का अंतिम मैच होगा.अपने देश के लिए 20 वर्षों तक खेलना मेरे लिए शानदार सफर रहा है.जब मैं बच्चा था तब से यह खेल खेलना चाहता था.मैं इंग्लैंड के लिए मैदान पर उतरना मिस करूंगा.लेकिन मुझे पता है कि यह आगे बढ़ने का यह सही समय है और अन्य लोगों को उनके सपने पूरे करने देना है क्योंकि इससे अच्छा अहसास कुछ नहीं होता.
एंडरसन का करियर
एंडरसन ने दिसंबर 2002 में वनडे डेब्यू किया और मार्च 2003 में पहला टेस्ट खेला.वह टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं.उन्होंने यह उपलब्धि मार्च में भारत दौर पर हासिल की थी. एंडरसन 30 जुलाई को 42 साल के होने जा रहे हैं.