Thursday, September 4, 2025
HomeNational NewsJharkhand Encounter: झारखंड के पलामू में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच...

Jharkhand Encounter: झारखंड के पलामू में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, 2 सुरक्षाकर्मी शहीद, 1 गंभीर घायल

Jharkhand Encounter: झारखंड के पलामू जिले में बुधवार देर रात सुरक्षा बलों और माओवादियों (TSPC) के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ मनातू थाना क्षेत्र के केदल इलाके में रात करीब 12.30 बजे शुरू हुई थी।

Jharkhand Encounter: झारखंड के पलामू जिले में बुधवार देर रात को प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के एक अलग समूह TSPC के सदस्यों के साथ मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि मनातू पुलिस थाना क्षेत्र के केदल इलाके में बुधवार देर रात करीब 12.30 बजे सुरक्षाबलों और प्रतिबंधित तृतीया सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के सदस्यों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

2 सुरक्षाकर्मी शहीद, 1 घायल

पलामू के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) नौशाद आलम ने बताया, ‘मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’

TSCP सदस्यों ने सुरक्षा दल पर की गोलीबारी

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि केदल गांव में टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू और उसके दल की मौजूदगी की सूचना के आधार पर अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया, ‘जैसे ही सुरक्षा दल मौके पर पहुंचा, टीएसपीसी सदस्यों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी. मुठभेड़ में 3 सुरक्षाकर्मी गोली लगने से घायल हो गए. उन्हें तुरंत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनमें से 2 को मृत घोषित कर दिया और घायल पुलिसकर्मी का इलाज किया जा रहा है.’

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली में यमुना का जलस्तर डेंजर लेवल के काफी ऊपर, ITO, कश्मीरी गेट, सचिवालय तक पहुंचा बाढ़ का पानी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular