Thursday, July 10, 2025
HomePush NotificationSpaceX के स्टारशिप टेस्ट साइट पर परीक्षण के दौरान विस्फोट, दूर-दूर तक...

SpaceX के स्टारशिप टेस्ट साइट पर परीक्षण के दौरान विस्फोट, दूर-दूर तक दिखाई दिया धुआं और आग की लपटें, देखें Video

SpaceX: टेक्सास के स्टारबेस में बुधवार रात SpaceX के Starship रॉकेट में 10वें उड़ान परीक्षण की तैयारी के दौरान विस्फोट हो गया। भारतीय समय अनुसार यह घटना 19 जून सुबह करीब 9:30 बजे हुई। आग और धुएं की लपटें दूर-दूर तक देखी गईं।

SpaceX के प्रक्षेपण स्थल स्टारबेस में स्टारशिप रॉकेट में बुधवार रात को टेक्सास में परीक्षण के दौरान विस्फोट हो गया, जिससे आग की लपटें और धुआं दूर-दूर तक दिखाई दिया. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. ये धमाका भारतीय समय के अनुसार, 19 जून सुबह करीब 09.30 बजे हुआ.

कंपनी ने बयान में कही ये बात

कंपनी ने कहा कि टेक्सास के दक्षिणी सिरे पर स्थित स्पेसएक्स के प्रक्षेपण स्थल स्टारबेस में 10वें उड़ान परीक्षण की तैयारी के दौरान रात करीब 11 बजे रॉकेट स्टारशिप में ‘एक बड़ी खराबी का पता चला’पूरे अभियान के दौरान प्रक्षेपण स्थल के चारों ओर सुरक्षित क्षेत्र बनाकर रखा गया था और सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं और उनकी देखभाल की जा रही है.’

लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील

एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्पेसएक्स ने कहा कि आस-पास के समुदायों को इस घटना से कोई खतरा नहीं पहुंचा. उसने लोगों से घटना स्थल के पास जाने की कोशिश नहीं करने को कहा. विस्फोट की घटना के बाद इससे निपटने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में मॉनसून एक्टिव, मौसम विभाग ने आज इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular