Friday, July 18, 2025
HomePush NotificationErrol Musk Ayodhya Ram Mandir Visit: एलन मस्क के पिता एरोल मस्क...

Errol Musk Ayodhya Ram Mandir Visit: एलन मस्क के पिता एरोल मस्क करेंगे राम मंदिर के दर्शन, हनुमानगढ़ी मंदिर भी जाएंगे

Errol Musk Ram Mandir Visit: एलन मस्क के पिता एरोल मस्क बुधवार को अयोध्या के राम मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन करेंगे। उनके साथ उनकी बेटी एलेक्जेंड्रा भी रहेंगी। सुरक्षा के मद्देनज़र अयोध्या में ड्रोन रोधी प्रणाली समेत त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है।

Errol Musk Ayodhya Ram Mandir Visit: दुनिया के शीर्ष उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क के पिता एरोल मस्क के बुधवार दोपहर अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करने की संभावना है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अयोध्या की यात्रा के दौरान एरोल मस्क के साथ उनकी बेटी एलेक्जेंड्रा भी होंगी. कुछ समय की इस यात्रा के दौरान एरोल मस्क राम लला के मंदिर में दर्शन के बाद पास के हनुमानगढ़ी मंदिर भी जाएंगे.

उच्च तकनीक वाली ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात

अयोध्या के मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने बताया, ‘एरोल मस्क के आज दोपहर अयोध्या की यात्रा करने की संभावना है. अयोध्या में पहले से ही त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा है. इसमें उच्च तकनीक वाली ड्रोन रोधी प्रणाली की 24 घंटे तैनाती शामिल है, जो अनाधिकृत हवाई गतिविधियों की पहचान करने और उन्हें मार गिराने में सक्षम है.’

उन्होंने कहा कि मंदिर क्षेत्र में और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था में CCTV से निगरानी, ​​आगंतुकों की नियमित जांच और विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती शामिल है. हालांकि, इस यात्रा के लिए आधिकारिक तौर पर कोई अतिरिक्त सुरक्षा नहीं बढ़ाई जाएगी क्योंकि पहले से ही पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त मौजूद हैं.’

एरोल मस्क 6 जून तक रहेंगे भारत में

हरियाणा स्थित कंपनी सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के वैश्विक सलाहकार एरोल मस्क ने 1 जून को अपनी भारत यात्रा शुरू की थी. वह 6 जून तक देश में रहेंगे. मस्क की यात्रा भारत की बढ़ती हरित प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग के बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने पर केंद्रित है.’ सर्वोटेक के प्रबंध निदेशक रमन भाटिया के भी बुधवार को राम मंदिर जाने की संभावना है. शुरू में एरोल मस्क के आगरा में ताजमहल का दौरा करने का भी कार्यक्रम था लेकिन क्षेत्र में अत्यधिक गर्मी के कारण उनकी इस यात्रा के रद्द होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: YouTuber Jasbir Singh Arrest: ज्योति मल्होत्रा के बाद पंजाब में एक और यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular