Monday, December 23, 2024
HomeNational NewsElectoral Bonds :'आंकड़ों से 2,500 करोड़ रुपये के बॉन्ड गायब हैं',कांग्रेस ने...

Electoral Bonds :’आंकड़ों से 2,500 करोड़ रुपये के बॉन्ड गायब हैं’,कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप, ‘भाजपा किसे बचाने की कोशिश कर रही ?’

नई दिल्ली, कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी बॉन्ड के आंकड़े सार्वजनिक किए जाने के बाद शुक्रवार को आरोप लगाया कि ये आंकड़े ‘किसी लाभ के बदले लाभ पहुंचाने, हफ्ता वसूली, रिश्वतखोरी और मुखौटा कंपनियों के माध्यम से मन लॉन्ड्रिंग” जैसी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ”भ्रष्ट तरकीबों” को बेनकाब करते हैं.पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने मांग भी कि बॉन्ड आईडी नंबर उपलब्ध कराए जाएं ताकि चंदा देने वालों और लेने वालों का सटीक मिलान किया जा सके.आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को चुनावी बॉन्ड के आंकड़े सार्वजनिक किए.उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 12 मार्च को आयोग के साथ आंकड़े साझा किये थे.

जयराम रमेश ने क्या कहा ?

रमेश ने सोशल मीडिया के मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘1,300 से अधिक कंपनियों और व्यक्तियों ने चुनावी बॉन्ड के रूप में चंदा दिया है, जिसमें 2019 के बाद से भाजपा को मिला 6,000 करोड़ से अधिक का चंदा शामिल है.उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी बॉन्ड के आंकड़े भाजपा की कम से कम 4 भ्रष्ट तरकीबों – ‘लाभ के बदले लाभ पहुंचाने’,’हफ्ता वसूली ‘, ‘रिश्वतखोरी ‘ और ‘मुखौटा कंपनियों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग’ को उजागर करते हैं.

चंदे को लेकर जयराम रमेश ने किया ये दावा

रमेश ने दावा किया कि ऐसी कई कंपनियों के मामले हैं जिन्होंने चुनावी बॉन्ड के रूप में चंदा दिया और इसके तुरंत बाद सरकार से भारी लाभ प्राप्त किया.उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की ‘‘हफ्ता वसूली रणनीति’’ बिल्कुल सरल है और वह यह है कि ED (प्रवर्तन निदेशालय), CBI (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) और आयकर विभाग के जरिए किसी कंपनी पर छापे मारो और फिर उससे ‘‘हफ्ता’’ (चंदा)मांगों.

”चंदा दाताओं पर पहले मारे गए छापे”

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि 30 चंदादाताओं में से कम से कम 14 के खिलाफ पहले छापे मारे गए थे. उन्होंने कहा कि आंकड़ों से यह जानकारी सामने आती है कि केंद्र सरकार से कुछ मदद मिलने के तुरंत बाद कंपनियों ने चुनावी बॉन्ड के माध्यम से एहसान चुकाया. उन्होंने दावा किया, ‘वेदांता को 3 मार्च 2021 को राधिकापुर पश्चिम निजी कोयला खदान मिली और फिर उसने अप्रैल 2021 में 25 करोड़ रुपये का चुनावी बॉन्ड के रूप में चंदा दिया.’

जयराम रमेश ने कहा, ‘चुनावी बॉन्ड योजना के साथ एक बड़ी समस्या यह थी कि इसने यह प्रतिबंध हटा दिया कि किसी कंपनी के मुनाफे का केवल एक छोटा हिस्सा ही दान किया जा सकता है.इसके कारण मुखौटा कंपनियों के लिए काला धन दान करने का मार्ग प्रशस्त हो गया.उनका कहना है,

”इन आंकड़ों से 2,500 करोड़ रुपये के बॉण्ड गायब”

‘एक अन्य प्रमुख मुद्दा गुम आंकड़े का है. SBI द्वारा प्रदान किए गए आंकड़े में केवल अप्रैल 2019 से जानकारी दी गई है, लेकिन SBI ने मार्च 2018 में बॉन्ड की पहली किश्त बेची.इन आंकड़ों से 2,500 करोड़ रुपये के बॉन्ड गायब हैं. मार्च 2018 से अप्रैल 2019 तक इन गायब बॉन्ड का डेटा कहां है? उन्होंने कहा, ‘चुनावी बॉन्ड की पहली किश्त में, भाजपा को 95 प्रतिशत धनराशि मिली.भाजपा किसे बचाने की कोशिश कर रही है?’

बॉन्ड की ID बताने की मांग

रमेश ने कहा, ‘जैसे-जैसे चुनावी बॉण्ड के आंकड़ों का विश्लेषण जारी रहेगा,भाजपा के भ्रष्टाचार के ऐसे कई मामले स्पष्ट होते जाएंगे.हम बॉण्ड ID नंबर की भी मांग करते रहते हैं, ताकि हम चंदा देने वालों और लेने वालों का सटीक मिलान कर सकें.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments