Election Commission SIR Announcement: चुनाव आयोग आज शाम पूरे देशभर में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(SIR) की तारीखों का ऐलान करेगा. इसको लेकर आयोग ने शाम 4.15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और विवेक जोशी पूरी जानकारी देंगे.
फर्स्ट फेज में ये राज्य हो सकते शामिल
बताया जा रहा है कि SIR के फर्स्ट फेज में असम, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा 7-8 अन्य राज्यों में भी SIR शुरु हो सकता है, जिनमें यूपी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य हो सकते हैं. पहले चरण में उन राज्यों में SIR शुरू होगा, जहां 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं कुछ राज्यों में 2026 में निकाय चुनाव होने हैं, इन राज्यों में SIR निकाय चुनाव के बाद होगा.
ये राज्य SIR में अभी नहीं होंगे शामिल
इसके अलावा बर्फबारी से प्रभावित जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और लद्दाख जैसे राज्य/केंद्र शासित प्रदेश भी इसमें शामिल नहीं होंगे. चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीब 10-15 राज्यों में SIR की घोषणा हो सकती है. स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के माध्यम से मतदाता सूची को अपडेट किया जाएगा. मृत वोटरों के नाम हटाए जाएंगे. नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे. डुप्लीकेट वोटर्स की पहचान कर उनके नाम सूची से हटाए जाएंगे.
SIR के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर जाकर सर्वे करेंगे. वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने या हटाने के दावे और आपत्तियों को निपटाएगा. इसके अलावा वोटर के मतदाता पहचान पत्रों में आवश्यक बदलाव और अपडेट भी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार में बगावत करने वाले 4 नेताओं पर बीजेपी का एक्शन, 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित




